गर्लफ्रेंड नाजिल को लेकर पहली बार बोले मुनव्वर फारूकी, बताया क्यों दुनिया से छिपाकर रखा यह रिश्ता

200
गर्लफ्रेंड नाजिल को लेकर पहली बार बोले मुनव्वर फारूकी, बताया क्यों दुनिया से छिपाकर रखा यह रिश्ता


गर्लफ्रेंड नाजिल को लेकर पहली बार बोले मुनव्वर फारूकी, बताया क्यों दुनिया से छिपाकर रखा यह रिश्ता

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) खत्म हो चुका है। लेकिन अभी भी इसकी चर्चा हो रही है, खासकर विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की। शो में मुनव्वर फारूकी ने अपना एक सीक्रेट रिवील किया था कि वह पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वह वाइफ से अलग रह रहे हैं और उनका तलाक का केस चल रहा है। उसी बीच मुनव्वर फारूकी की गर्लफ्रेंड (Munawar Faruqui girlfriend) की भी चर्चा होने लगी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मुनव्वर फारूकी एक लड़की को डेट कर रहे हैं, जिसका नाम लेटर N से शुरू होता है। लेकिन मुनव्वर फारूकी ने तो शो के अंदर अपनी लेडी लव के बारे में कुछ कहा और न ही ‘लॉक अप’ की सक्सेस पार्टी में, जब वह गर्लफ्रेंड नाजिल के साथ पहुंचे।

मुनव्वर फारूकी ने सेलिब्रेट किया था नाजिल का बर्थडे

हाल ही मुनव्वर फारूकी ने नाजिल का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मुनव्वर फारूकी ने अब तक नाजिल को लेकर चुप्पी साध रखी थी, पर अब उन्होंने उनके बारे में बात की है। हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी ने बताया कि नाजिल संग उनका रिश्ता क्या है और दोनों कब से डेट कर रहे हैं। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अब तक नाजिल के बारे में क्यों किसी को नहीं बताया।

Munawar Faruqui सिंगल हैं, कमि‍टेड हैं, शादीशुदा हैं? Nazil की तस्‍वीर देख आप भी कंफ्यूज हैं क्‍या?


1 साल से नाजिल को जानते हैं मुनव्वर, बताया क्यों छिपाया रिश्ता
मुनव्वर फारूकी ने कहा, ‘मैं नाजिल को एक साल से जानता हूं और हम पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। घर (लॉक अप) में ऐसी सिचुएशन नहीं थी कि मैं नाजिल के बारे में बात कर पाऊं। मैं घर के अंदर था और वह शो के बाहर थी। उस पल मैं बाहरी दुनिया में उसके साथ नहीं था, इसलिए मैंने उसकी पहचान किसी को नहीं बताई। हमारी लाइफ कुछ अलग-अलग चीजें हैं, जिन्हें लेकर हम बहुत प्रटेक्टिव हैं। मुझे नहीं लगता है कि अपने करीबियों के प्रति प्रटेक्टिव होने में कुछ गलत है। जैसे ही मैं बाहर आया मैंने उसकी तस्वीर पोस्ट की।’

Munawar Faruqui ने मिस्ट्री गर्ल Nazil संग रिश्ते पर लगा दी मुहर! एक बार फिर हद रोमांटिक PHOTO की शेयर
Munawar Faruqui Mystery Girl: ‘लॉक अप’ के विनर मुनव्वर फारूकी की ‘मिस्ट्री गर्ल’ संग फोटो, कंफ्यूज फैंस बोले- आखिर चल क्या रहा है!
मुनव्वर बोले- कुछ तो खूबियां होंगी जो नाजिल और मैं साथ हैं
मुनव्वर फारू की से जब पूछा गया कि क्या नाजिल उन्हें ‘लॉक अप’ में अन्य फीमेल कैदियों के साथ देखकर पजेसिव होती थीं, तो उन्होंने कहा, ‘अपने पार्टनर के प्रति पजेसिव होना तो इंसान का स्वभाव है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि एक कपल के रूप में आपकी आपसी समझ कैसी है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं एक ऐसे पार्टनर के साथ हूं जो स्मार्ट, इंटेलिजेंट और मैच्योर है। साथ ही वह बहुत समझदार भी है। चीजों को समझती है और इसलिए हम साथ हैं। अगर हम एक साथ हैं तो कुछ न कुछ खूबियां होगीं।’

मुन्व्वर फारूकी ने यह भी बताया कि पहले वह इतने एक्सप्रेसिव नहीं थे। लेकिन ‘लॉक अप’ में जाने के बाद वह काफी एक्सप्रेसिव हो गए। शो में उन्होंने काफी कुछ सीखा। उन्होंने कहा, ‘जो नहीं कहता था, वो भी अब कहने लगा हूं।’ वहीं मुनव्वर फारूकी ने अपनी वाइफ और बेटे को लेकर कुछ भी बात नहीं की।





Source link