गर्लफ्रेंड की जरिए दोस्त बना, ब्लैकमेल कर गंदा वीडियो बनाया: लड़की बोली- होटल में बुलाकर नशीली दवा दी; पिता ने कहा-विदेश में बेचता था पोर्न वीडियो – Hajipur (Vaishali) News

42
गर्लफ्रेंड की जरिए दोस्त बना, ब्लैकमेल कर गंदा वीडियो बनाया:  लड़की बोली- होटल में बुलाकर नशीली दवा दी; पिता ने कहा-विदेश में बेचता था पोर्न वीडियो – Hajipur (Vaishali) News

गर्लफ्रेंड की जरिए दोस्त बना, ब्लैकमेल कर गंदा वीडियो बनाया: लड़की बोली- होटल में बुलाकर नशीली दवा दी; पिता ने कहा-विदेश में बेचता था पोर्न वीडियो – Hajipur (Vaishali) News

वैशाली में पोर्नोग्राफी सिंडिकेट का मामला सामने आया है। एक लड़की के पिता ने मोहम्मद साहिल सिद्दीकी नाम के युवक पर लड़कियों को ब्लैकमेल कर अश्लील वीडियो बनाकर विदेश में बेचने का आरोप लगाया है। इस काम में साहिल की मदद उसकी गर्लफ्रेंड करती थी।

.

लड़की के पिता का कहना है कि 26 मार्च को उनकी बेटी का अश्लील वीडियो वायरल हुआ। उन्होंने पहले तो लोकलाज की चिंता की, लेकिन 2 अप्रैल को जंदाहा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने 3 अप्रैल को मोहम्मद साहिल सिद्दीकी को अरेस्ट कर लिया। जिस लड़की का वीडियो वायरल हुआ उसने बताया कि, मोहम्मद साहिल सिद्दीकी और उसकी गर्लफ्रेंड गुलशन खातून दोनों मिलकर लड़कियों को फंसाते थे।

पीड़िता के अनुसार, वह कंप्यूटर क्लास के लिए जंदाहा बाजार जाती थी, जहां उसकी दोस्ती गुलशन खातून से हुई। गुलशन के साथ वह घूमने और खाना खाने रेस्टोरेंट जाती थी।

इस दौरान गुलशन ने उसे अपने प्रेमी साहिल से मिलवाया। गुलशन उसे एक दिन होटल लेकर गई, जहां गुलशन और उसने कुछ तस्वीरें ली।

पीड़िता ने कहा- ‘साहिल ने मेरी तस्वीर को एडिट कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वो कहता था कि अकेले मिलने आओ वरना तुम्हारे घर वालों को सारी तस्वीर भेज दूंगा’

पीड़िता के मुताबिक,

साहिल अब अक्सर मुझे ब्लैकमेल कर बुलाने लगा। एक बार जब मैं उसके बुलाए जगह पर गई तो हम दोनों को कुछ लोगों ने पकड़ लिया। साहिल को पीटा और उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद साहिल ने मेरा वीडियो वायरल कर दिया।

QuoteImage

पीड़िता चाहती है फांसी की सजा

पीड़िता ने 2 अप्रैल को केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया कि केस दर्ज कराने के बाद से अब तक पुलिस ने न तो उसका मेडिकल कराया है और न ही न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया गया है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए साहिल और वीडियो बनाने वायरल करने में शामिल सभी अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

पिता का दावा-विदेशों में बेचता है वीडियो

पीड़िता के पिता का कहना है कि ‘साहिल कई लड़कियों के साथ अश्लील वीडियो बनाता था। जिहादी मानसिकता की तरह वह वीडियो वायरल करता था। यह भी पता चला कि वह विदेशों में वीडियो बेचता था और उसी से पैसा कमाता था।’

पीड़िता के पिता का कहना है कि,

QuoteImage

हम चाहते है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि आगे इस तरह का घटना न हो। किसी दूसरे परिवार की प्रतिष्ठा का हनन न हो। हमारी बेटी के साथ जो हुआ है, वह किसी और के साथ न हो। आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

QuoteImage

वीडियो बेचने की जांच होगी- डीएसपी

इस मामले में मुख्यालय डीएसपी अबू जफर आलम ने बताया, ‘प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है। वायरल वीडियो, नशीली दवाएं, और पोर्न वीडियो विदेश भेजने के आरोपों की जांच की जा रही है।’

———————————————–

इसे भी पढ़िए….

प्रेमी ने तीन बच्चों की मां को देवघर में बेचा:3 लाख में की डील, दुमका में जबरन रखा, 6 दिन बाद मिली महिला; तीन महीने से था प्रेम प्रसंग

जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के बांझी पियार गांव की एक महिला को उसके प्रेमी ने देवघर में बेच दिया। आरोपी सोनू कुमार यादव भंडरा गांव का रहने वाला है। तीन बच्चों की मां काजल को सोनू ने 3 महीने पहले प्रेम जाल में फंसाया। 9 मार्च को वह उसे देवघर ले गया। वहां दो दिन एक कमरे में रखने के बाद उसने महिला को 3 लाख रुपए में किसी अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News