गर्मी ने बढ़ाया व्यापार, पारा चढ़ा तो खूब बिक रहे एसी और कूलर | cheapest AC and cooler available in jabalpur | Patrika News

198
गर्मी ने बढ़ाया व्यापार, पारा चढ़ा तो खूब बिक रहे एसी और कूलर | cheapest AC and cooler available in jabalpur | Patrika News

गर्मी ने बढ़ाया व्यापार, पारा चढ़ा तो खूब बिक रहे एसी और कूलर | cheapest AC and cooler available in jabalpur | Patrika News

जबलपुर में भी उत्पादन: व्यापार में 30 से 40 फीसदी का उछाल, कंपनियों ने उतारे कई तरह के मॉडल

जबलपुर

Published: April 14, 2022 03:27:54 pm

जबलपुर। दिनोंदिन चढ़ते पारा की वजह से एसी और कूलर के कारोबार में उछाल आ गया है। कोरोना की वजह से बीते दो साल में यह क्षेत्र बहुत प्रभावित था। अब उसकी भरपाई हो गई है। यह व्यवसाय 30 से 40 प्रतिशत बढ़ गया है। देशी-विदेशी कंपनियों ने नए उत्पाद बाजार में उतारे हैं। यह एडवांस टेक्नालॉजी से युक्त हैं। इसी प्रकार जबलपुर में व्यापक पैमाने पर बनने वाले टीन और फाइवर के टेबल एवं ङ्क्षवडो कूलर की मांग भी शहर के अलावा प्रदेशभर में बढ़ी है।
इस साल गर्मी रिकॉर्ड बना रही है। ऐसे में हर कोई राहत के लिए एयर कंडीशनर (एसी) और कूलर खरीद रहा है। सडक़ों पर वाहनों से सबसे ज्यादा एसी और कूलर की सप्लाई होती नजर आती है। कंपनियों को भी अनुमान था कि इस बार कारोबार ठीक होगा, इसलिए उन्होंने पूरी क्षमता के साथ उत्पादन किया है। हालांकि बाजार में मांग ज्यादा होने के कारण एसी की शॉर्टेज तक है। हालांकि कूलर की उपलब्धता सामान्य है। सभी बड़ी कंपनियों के अलग-अलग मॉडल लोगों को मिल जा रहे हैं।

AC and cooler available

जबलपुर एसी और कूलर का थोक बाजार भी है। यही से न केवल संभाग बल्कि पूरे महाकोशल क्षेत्र में सभी ब्रॉन्ड के एसी और कूलर सप्लाई होते हैं। बाजार मे विशेषज्ञों का मानना है कि अकेले जबलपुर में 50 से 60 करोड़़ के बीच एसी का कारोबार होने का अनुमान है। वहीं महाकोाशल क्षेत्र की बात करें तो यह राशि 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की होती है। इसी प्रकार ब्रॉन्डेड कूलर की बात करें तो सीजन में इसका कारोबार 25 से 30 करोड़ के बीच रहेगा। वहीं जबलपुर में बने कूलर की बिक्री भी 15 करोड़ से ज्यादा रहती है। इस प्रकार इस कारोबार से जुड़े डीलर्स के लिए यह सीजन बेहतर साबित होने जा रहा है।

नई तकनीकों का उपयोग

बाजार में एसी और कूलर में कंपनियां ऐसी टेक्नालॉजी इस्तेमाल कर रही हैं जो न केवल बिजली बचाती हैं बल्कि कई तरह के बैक्टीरिया से भी सुरक्षा कवच देते हैं। एसी डीलर्स अमित जैन ने बताया कि इस बार एसी की मांग में इजाफा हुआ है। इनकी थोड़ी कमी भी बाजार में हैं। क्योंकि सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से कंपनियां उतना माल नहीं दे पा रही हैं। उन्होंने बताया कि बिजली की बचत वाली टेक्नालॉजी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बड़े मकान, शोरूम, हॉस्पिटल, होटल, रेस्टारेंट और कमर्शियल काम्प्लेक्स में वीआरवी तकनीक वाले एसी की मांग है। कूलर कारोबारी हिमांशु कुलचंदानी ने बतागा कि बाजार मे एसी लुक वाले कूलर आए हैं।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News