गरजे गिरिराज : जवाब दे रहा धैर्य… रामनवमी शोभा यात्रा पर हमले बर्दाश्त नहीं… क्‍या हिंदू पाकिस्‍तान में जाकर मनाएंगे त्‍योहार?

130
गरजे गिरिराज : जवाब दे रहा धैर्य… रामनवमी शोभा यात्रा पर हमले बर्दाश्त नहीं… क्‍या हिंदू पाकिस्‍तान में जाकर मनाएंगे त्‍योहार?

गरजे गिरिराज : जवाब दे रहा धैर्य… रामनवमी शोभा यात्रा पर हमले बर्दाश्त नहीं… क्‍या हिंदू पाकिस्‍तान में जाकर मनाएंगे त्‍योहार?

हाल के दिनों में देश विभिन्‍न हिस्‍सों में रामनवमी जुलूस और शोभा यात्रा के दौरान हमले हुए। इस हमले पर गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि हमारा धैर्य जवाब दे रहा है। भारत का हिंदू क्‍या पाकिस्तान में रामनवमी और हनुमान जयंती नहीं मनाएगा। गिरिराज ने कहा जो लोग हिंदूओं की शोभा यात्रा पर हमले कर रहे हैं वो जिन्‍ना की सोच वाले लोग हैं। जिन्‍ना की सोच वाले लोग बंटवारे के बाद पाकिस्तान जा चुके हैं और जो नहीं गए उन्‍होंने भारत की मूल संस्‍कृति के साथ रहना स्वीकार किया है।

 

गिरिराज सिंह, भाजपा सांसद , फाइल फोटो
क‍टिहार : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू रामनवमी और हनुमान जयंती यहां नहीं मनाएगा तो फिर कहां मनाएगा? क्‍या वो हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) और रामनवमी (Ramnavmi) पाकिस्तान (Pakistan) में मनाएगा। अपने तल्ख तेवर में भाजपा सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि जो लोग ये कहते हैं कि शोभा यात्रा यहां से क्‍यों निकाली, शोभा यात्रा यहां से नहीं निकलनी चाहिए वो जिन्‍ना की सोच वाले लोग हैं। उन्‍होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसी सोच वाले जिन्‍नाओं ने 1947 में देश का बंटवारा कर पाकिस्तान ले लिया। उन्‍होंने कहा कि जो लोग यहां हैं वो यहां की मूल भावना को स्वीकार कर हैं। ऐसे में शोभा यात्रा निकालने के लिए हिंदू पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्‍तान जाएगा क्‍या?

गरजे गिरिराज, देश के टॉलरेंस की परीक्षा न लें, हिंदू पाकिस्तान में रामनवमी और हनुमान जयंंती नहीं मनाएगा

आजादी के बाद भारत में मुसलमानों की आबादी बढ़ी लेकिन पाकिस्तान में हिंदू विलुप्त हुए
भाजपा नेता ने कहा कि आजादी के बाद देश में बड़ी संख्या में मस्जिदें बनाई गई और मुसलमानों की आबादी में कई गुना बढ़ोतरी हुई, लेकिन कहीं से भी इस पर कोई विरोध नहीं किया गया। लेकिन, इसी दौरान पाकिस्तान में बड़ी तादाद में मंदिरों को तोड़ दिया गया और वहां की हिंदू को मार दिया गया भगा‍ दिया गया। अब वहां हिंदू आबादी विलुप्त होने के कगार पर है।

रामनवमी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम, मर्यादा का उल्‍लंघन… आसनसोल उपचुनाव पर देखें क्‍या बोले शत्रुघन सिन्हा

अब धर्य जवाब दे रहा है, गरजे गिरिराज
बीजेपी नेता ने कहा कि अब धैर्य जवाब दे रहा है। बताते चलें सोमवार की रात गिरिराज सिंह ने कटिहार (Katihar) में अपने कड़े तेवर में बात करते हुए AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य नेताओं का जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि रामनवमी का जुलूस अगर अपने देश में नहीं निकाला जाए तो पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान निकाला जाएगा।

‘आप पहाड़ पूजिए…पत्थर पूजिए, मैं राम को नहीं मानता’, ये बोलते हुए मांझी ने क्यों किया सुप्रीम कोर्ट का जिक्र

आरजेडी और कांग्रेस पर भी बोला हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और आरजेडी (Rjd) चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर कटाक्ष करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि किसी दूसरे आस्था वाले जुलूस पर कभी कोई हमला हुआ है क्‍या? बिहार के बेगूसराय सीट से लोकसभा सदस्य गिरिराज सिंह ने कर्नाटक हुबली (Karnatak Hubli), जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) और दिल्ली (Delhi) में हुई घटनाओं पर एतराज जताया। उन्‍होंने कहा कि जहां उपद्रवी तत्वों ने पुलिस पर भी हमला किया। उन्‍होंने उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में हुई आतंकी (Terror) घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि एक आईआईटी ग्रेजुएट धार्मिक संस्थान में ऐसा कैसे कर सकता है जिसके महंत मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Aaditya Nath) हैं ।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : giriraj: patience is answering, attacks on ram navami processions and shobha yatra will not be tolerated… hindus will celebrate ram navami in pakistan?
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News