गया में जात पूछने के लिए प्रेमी युगल से की मारपीट, लड़की ने बोली ‘ऐसा करोगे तो मर जाऊंगी’ h3>
बिहार के गया में लफंंगों की दरिंदगी का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है। जिन्होंने पहले एक प्रेमी युगल को रोका, उनसे जाति पूछी और इतने से ही संतोष नहीं मिला तो उन्होंने प्रेमी युगल के साथ मारपीट की और लड़की के शरीर को गलत नीयत से छूने की कोशिश की। इसके बाद इन लोगों ने वीडियो का वायरल कर दिया।
गया : जिले के कोंच थाना क्षेत्र में बिहार को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। पहले तो स्थानीय लफंगों ने प्रेमी जोड़े को रोक लिया। फिर उसके साथ बदसलूकी की। जाति जानने के लिए दोनों के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं लड़की के साथ बदसलूकी की गई। उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ, गाली गलौच की। इतना ही नहीं लफंगों ने प्रेमी युगल का वीडियो भी बनाया। वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी। वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस मामले की जांच के लिए कोंच थाने की पुलिस ने गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार कथित प्रेमी और प्रेमिका एक बाइक से कोंच थाना के गांव में एक स्थान पर पहुंचे थे। दोनों को साथ देखकर गांव के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और फिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ग्रामीण किसी भी तरह से उन दोनों की जात जानने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान इन लोगों ने लड़की और लड़के के साथ मारपीट भी की।
Nalanda News : नालंदा में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल, पुलिस ढूंढ रही पिस्टल चमकाने वाले को
परेशान लड़की ने कहा- इस तरह करोगे तो मर जाऊंगी ग्रामीणों के इस तरह के प्रताड़ना और मारपीट से उबकर आखिरकार लड़की यह कहने को विवश हो गई कि इस तरह से करोगे तो मैं मर जाऊंगी। वही प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका को बचाते दिखाता दिखा। गांव के कुछ लोग लड़की के चेहरे पर से दुपट्टा भी हटाने की बार-बार कोशिश कर रहे थे। हालांकि लड़की बार-बार हाथ जोड़ कर जाने देने की गुहार लगा रही है। बावजूद इसके ग्रामीणों पर कोई असर नहीं पड़ रहा था। विनती करने पर लफंगों का वहशीपन बढ़ता ही जा रहा है। जो कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है। Nawada News : मेसकौर में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, उधर पत्नी को नहीं हुआ बच्चा तो पति ने रचा ली दूसरी शादी, पढ़ें नवादा की बड़ी खबरेंपुलिस के पास पहुंचा वीडियो, थानाध्यक्ष ने कहा- होगी कड़ी कार्रवाई यह वायरल वीडियो कोंच थाना की पुलिस के पास भी पहुंच गया है। वायरल वीडियो मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। कोंच थाना के थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि इस तरह का वीडियो प्राप्त हुआ है। घटना को सत्यापित किया जा रहा है। इस तरह की घटना के अंजाम करने वालों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो में लोग कमल बीघा का कई बार नाम ले रहे हैं। जिससे यह घटना इस जगह के आस पास की है।
अगला लेखनीतीश ने जातीय जनगणना पर क्या बीजेपी को फिर दिखाई आंख, आखिर तेजस्वी के साथ क्यों नजर आ रहे बिहार के सीएम
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : lover couple was beaten up for asking caste in gaya, girl said ‘if you do this, will die’ Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews