गन कल्चर ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया- ‘अमेरिकन आइडल’ में बुरी तरह रो पड़ीं कैटी पेरी
सिंगर कैटी पेरी ‘अमेरिकन आइडल’ की जज हैं। हाल ही इस शो में एक ऐसा स्टूडेंट ऑडिशन देने आया है, जिसने 2018 में हुई मास शूटिंग में अपने कई दोस्त खो दिए। उसकी आपबीती सुन कैटी पेरी रो पड़ीं। उन्होंने अमेरिका में फैले गन कल्चर की निंदा की और कहा कि इसने हमारा देश बर्बाद कर दिया।
हाइलाइट्स
- ‘अमेरिकन आइडल’ में स्टूडेंट ट्रे लुईस की आपबीती सुनकर सिंगर कैटी पेरी बुरी तरह रो पड़ीं
- कैटी पेरी जोर से रो रही थीं और चीख-चीखकर अमेरिका में फैले गन कल्चर की निंदा कर रही थीं
- कैटी पेरी ने रोते हुए कहा- इस गन कल्चर ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया, मुझे भी डर लगता है
‘अमेरिकन आइडल’ में आए स्टूडेंट ने अमेरिका में होने वाली मास फायरिंग को लेकर अपना दर्द बयां किया और अपने स्कूल की एक दुखभरी घटना बताई। इसे सुनकर कैटी पेरी रो पड़ीं और उन्होंने अमेरिका में होने वाली फायरिंग की निंदा की। कैटी पेरी ने कहा कि गन कल्चर ने उनके देश अमेरिका को बर्बाद कर दिया है।
ट्रे लुईस ने सुनाई 2018 की दर्दनाक आपबीती
Katy Perry के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पेज पर American Idol का एक वीडियो शेयर किया। इसमें ऑडिशन देने आए सिंगर स्टूडेंट ट्रे लुईस से जब उसके बारे में पूछा गया कि वहां अब तक कहां थे और क्यों शो में आए तो उन्होंने कहा, ‘मई 2018 की बात है। एक गनमैन मेरे स्कूल में घुस गया। मैं आर्ट रूम 1 में था। और आर्ट रूम 1 में जाने से पहले उसने आर्ट रूम 2 में फायरिंग शुरू कर दी। इसमें मैंने अपने बहुत सारे दोस्त को दिए। 8 स्टूडेंट्स और 2 टीचर मारे गए। इस सबका बहुत बुरा असर हुआ। बहुत नेगेटिव हो गया था।’
रोईं कैटी पेरी, बोलीं- मुझे भी डर लगता है
इतना कहते-कहते ट्रे लुईस भावुक हो गए। उनकी इस दर्दनाक आपबीती ने जजेस को भी रुला दिया। कैटी पेरी को भी अमेरिका में हुई वह घटना याद आ गई और वह भी रो पड़ीं। फिर उन्होंने खुद को संभालते हुए लुईस से कहा कि उन्हें इसलिए नहीं गाना चाहिए क्योंकि उन्होंने काफी कुछ सहा है, बल्कि उन्हें अपनी सिंगिंग और टैलेंट की वजह से यह करना चाहिए। कैटी पेरी ने आगे कहा, ‘उम्मीद है कि तुम्हें (लुईस को) देख लोग समझेंगे कि अब हमें बदलना चाहिए क्योंकि सच में मैं भी इससे बहुत डरती हूं। यह वाकई बहुत डरावना है।’ इतना कहकर कैटी पेरी खुद को रोक नहीं पाईं और आंसू बह निकले।
कैटी पेरी- अब हमें बदलने की जरूरत
कैटी पेरी को उनके को-जजेस ने संभाला और फिर उन्होंने अमेरिका में मास शूटिंग और फायरिंग की निंदा करते हुए कहा कि हमने इसे लंबे समय से बर्दाश्त किया है और अब यह काफी आम हो चुका है। कैटी पेरी ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि हम बदलें। क्योंकि इस गनम कल्चर ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है।’ वहीं इस वीडियो के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रे लुईस को बहुत प्यार और सपोर्ट मिल रहा है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
Get Hollywood news and gossips, celebrity news, movie review in hindi, photos and videos of Hollywood events. Stay updated with us for all breaking news from entertainment and more news in hindi.