गणतंत्र दिवस पर लिया मातृभाषा को बचाने का संकल्प: मुनि विनम्र सागरजी बोले- अंग्रेजी ने प्राकृत, संस्कृत और हिंदी को नष्ट किया – Indore News

0
गणतंत्र दिवस पर लिया मातृभाषा को बचाने का संकल्प:  मुनि विनम्र सागरजी बोले- अंग्रेजी ने प्राकृत, संस्कृत और हिंदी को नष्ट किया – Indore News

गणतंत्र दिवस पर लिया मातृभाषा को बचाने का संकल्प: मुनि विनम्र सागरजी बोले- अंग्रेजी ने प्राकृत, संस्कृत और हिंदी को नष्ट किया – Indore News

मुनि विनम्र सागर जी महाराज के सान्निध्य में झंडावंदन करते समाजजन

इंदौर के कालानी नगर स्थित त्रिमूर्ति जैन मंदिर में मुनि विनम्र सागर जी महाराज के सान्निध्य में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर झंडावंदन भी किया गया। समारोह के दौरान प्रवचन हुए, जिसमें भारतीय भाषाओं के संरक्षण पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। उन्हों

.

झंडावंदन के समय समाजजन

मुनिश्री ने चीन का उदाहरण देते हुए बताया कि चीन को स्वतंत्रता भारत के दो वर्ष बाद मिली, लेकिन उन्होंने अपनी भाषा को प्राथमिकता देकर एक विशाल साम्राज्य खड़ा कर लिया। उन्होंने अपने संविधान में चीनी भाषा के उपयोग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि अंग्रेजी भाषा के प्रभाव ने न केवल हमारी भाषाओं को प्रभावित किया है, बल्कि हमारी संस्कृति और सोच को भी बदल दिया है। इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आज की पीढ़ी अपनी जड़ों से दूर होती जा रही है।

प्रवचन देते मुनि विनम्र सागर जी महाराज

मुनिश्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी भाषा, भूषा, भजन और भोजन को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि यह चार तत्व हमारी पहचान के मूल में हैं और इन्हें संरक्षित करके ही हम राष्ट्रीयता की भावना को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने संविधान की चर्चा करते हुए कहा कि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के सिद्धांतों पर आधारित भारतीय संविधान में समय के साथ कई बदलाव आए हैं।

दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि प्रातः श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन ज्ञानोदय विद्या पाठशाला परिवार के बच्चों ने बहुत ही अच्छी प्रस्तुति पेश की। प्रातः मंदिर प्रांगण पर ही झंडा वंदन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं पार्षद शिखा संदीप दुबे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्व. लेफ्टिनेंट गौतम जैन की माताजी सुधा जैन व बड़े भाई डॉक्टर सिद्धार्थ जैन का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सतीश डबढेरा, प्रमोद जैन , सतीश जैन, राहुल जैन स्पोर्ट्स, अशोक गंगवाल, अमित जैन, मनीष जैन, आलोक बंडा सहित बहुत अधिक संख्या में समाज जन एकत्रित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंघई ने किया। आभार प्रदीप बल्ला ने माना।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News