गणतंत्र दिवस के चलते सुरक्षा प्रबंध कढ़े: अमृतसर में रात एडीजीपी ने किया सुरक्षा नाकों का दौरा; 26 जनवरी को मंत्री सौंध फहराएंगे तिरंगा – Amritsar News

4
गणतंत्र दिवस के चलते सुरक्षा प्रबंध कढ़े:  अमृतसर में रात एडीजीपी ने किया सुरक्षा नाकों का दौरा; 26 जनवरी को मंत्री सौंध फहराएंगे तिरंगा – Amritsar News

गणतंत्र दिवस के चलते सुरक्षा प्रबंध कढ़े: अमृतसर में रात एडीजीपी ने किया सुरक्षा नाकों का दौरा; 26 जनवरी को मंत्री सौंध फहराएंगे तिरंगा – Amritsar News

थानों, चौकियोें और नाकों का दौरा करते हुए एडीजीपी अमरदीप सिंह राय और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर।

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए, पंजाब पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ट्रैफिक और रोड सेफ्टी अमरदीप सिंह राय ने रात के समय अमृतसर शहर के विभिन्न चेकपॉइंट्स और पुलिस थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुर

.

निरीक्षण के दौरान, एडीजीपी ने कानून व्यवस्था के प्रभावी पालन की आवश्यकता पर जोर दिया और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सतर्कता को बढ़ाते हुए हर असामाजिक गतिविधि पर पैनी नजर रखें। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन हो और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी हो।

थानों, चौकियोें और नाकों का दौरा करते हुए एडीजीपी अमरदीप सिंह राय और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर।

रात के औचक निरीक्षण की मुख्य बातें:

  • चेकपॉइंट्स पर जांच: एडीजीपी ने चेकपॉइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली की जांच की और उनके कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने ड्राइविंग से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया।
  • पुलिस थानों की समीक्षा: विभिन्न पुलिस थानों का दौरा करते हुए, एडीजीपी ने तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उन्हें उनके दायित्वों की याद दिलाई। उन्होंने नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करने और शिकायतों का समय पर समाधान करने के निर्देश दिए।
  • सुरक्षा प्रबंधन में सुधार: एडीजीपी ने असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया। इसके अलावा, उन्होंने पुलिसकर्मियों को गश्त बढ़ाने और सार्वजनिक स्थानों पर उपस्थिति मजबूत करने को कहा।

संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात

अमृतसर पुलिस ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे शहर में एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, पुलिस ने विभिन्न संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए हैं।

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि वे किसी संदिग्ध गतिविधि को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। एडीजीपी ने कहा कि नागरिकों की सतर्कता और पुलिस की मुस्तैदी से ही एक सुरक्षित समाज का निर्माण किया जा सकता है।

अमृतसर खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट में

नवंबर महीने से लगातार पंजाब के पुलिस थानों व चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है। खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां लागातर वारदातों को अंजाम दे रहा है। नवंबर महीने के बाद से अभी तक तकरीबन 10 धमाके पंजाब में हो चुके हैं। जिनमें से 9 पुलिस थानों व चौकियों व एक शराब कारोबारी के घर पर किया गया था। इतना ही नहीं, एनआईए भी पंजाब में सतर्कता बरते के निर्देश दे चुकी है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News