गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था: ट्रैफिक पुलिस ने बनाया डायवर्सन प्लान – Bhopal News

5
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था:  ट्रैफिक पुलिस ने बनाया डायवर्सन प्लान – Bhopal News

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था: ट्रैफिक पुलिस ने बनाया डायवर्सन प्लान – Bhopal News

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर यह ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।

भोपाल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन लाल परेड मैदान पर किया जाएगा। इस मौके पर रविवार को सुबह 6 बजे से जहांगीराबाद, रोशनपुरा, खटलापुरा, रवींद्र भवन आदि क्षेत्रों में यातायात को डायवर्ट किया है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हे

.

ऐसी है डायवर्सन और यातायात व्यवस्था

रोशनपुरा से भारत टॉकीज जाने वाले वाहन

  • दो पहिया और चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए जा सकेंगे।
  • टीटी नगर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जाने वाली बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1, डीबी मॉल और अन्य वैकल्पिक मार्गों से गंतव्य तक जाएंगी।

भारत टॉकीज से रोशनपुरा जाने वाले वाहन

  • दो पहिया और चार पहिया वाहन लिली टॉकीज, पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर और बाणगंगा होते हुए रोशनपुरा जा सकेंगे।
  • रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से न्यू मार्केट आने वाली बसें पुल बोगदा, प्रभात चौराहा और अन्य ऑप्शनल मार्गों से चलेंगी।

26 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके लिए शुक्रवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।

यातायात प्रतिबंध

  • सुबह 7:30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पुलिस मुख्यालय तिराहा और कंट्रोल रूम तिराहे के बीच सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • पुराने एसपी ऑफिस तिराहा और शब्बन चौराहे के बीच वाहन पार्किंग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
  • अनुमति प्राप्त वाहनों का लाल परेड की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

कार्यक्रम में पास धारकों के लिए पार्किंग और प्रवेश व्यवस्था

क्र. पास का रंग प्रवेश द्वार पार्किंग स्थल
1 लाल पास सत्कार द्वार (गेट-01) कांच गेट के सामने/सांस्कृतिक मंच के सामने
2 पीला पास प्रबंध द्वार (गेट-06) बैंड स्कूल के सामने
3 हरा पास प्रबंध द्वार (गेट-06) मोतीलाल स्टेडियम
4 नीला पास विजय द्वार (गेट-03) हॉर्स राइडिंग मैदान
5 जनता प्रवेश द्वार (गेट-03 विजय द्वार, पुलिस पेट्रोल पंप के सामने और गेट-04 शौर्य द्वार) एमवीएम कॉलेज ग्राउंड
6 जनता प्रवेश द्वार (गेट-05 कैंटीन द्वार) क्षिप्रा भवन के पास

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News