गढ़हरा रेलवे कॉलोनी में बैंक शाखा व एटीएम की सुविधा नहीं

11
गढ़हरा रेलवे कॉलोनी में बैंक शाखा व एटीएम की सुविधा नहीं

गढ़हरा रेलवे कॉलोनी में बैंक शाखा व एटीएम की सुविधा नहीं

पेज 5::::::::::::::हजारों की आबादी हो रही है परेशान वियों ने दर्जनों बार न केवल स्थानीय बैंक के अधिकारियों से बल्कि रेलवे के दौरे पर आने वाले आला रेल अधिकारियों से भी इस संबंध में अनुरोध किया। बावजूद…

हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 08 Feb 2024 08:15 PM

ऐप पर पढ़ें

गढ़हरा, एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल अंतर्गत गढहरा रेलवे कॉलोनी में बैंक की शाखा व बैंक एटीएम नहीं होने के कारण न केवल कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मियों के सैकड़ों परिजन बल्कि आसपास रहनेवाली हजारों की आबादी वर्षों से परेशानी झेल रही है। इसको लेकर यहां के रेल कर्मियों समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने दर्जनों बार न केवल स्थानीय बैंक के अधिकारियों से बल्कि रेलवे के दौरे पर आने वाले आला रेल अधिकारियों से भी इस संबंध में अनुरोध किया। बावजूद इसके लोगों की वर्षों पुरानी यह मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है। इसको लेकर रेल कर्मचारियों समेत उनके परिजनों में आक्रोश व्याप्त है I
कई रेलकर्मचारियों के परिजनों ने बताया कि गढहरा रेलवे क्वाटर परिसर में एटीएम नहीं होने से विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसा कि जग जाहिर है रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मियों में से अधिकांश रनिंग स्टाफ है। इन में रेलवे के ड्राइवर गार्ड एवं टीटी के साथ-साथ ट्रेनों की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के सिपाही व अधिकारी ड्यूटी के दौरान अपने परिजनों से दूर ट्रेनों पर ड्यूटी में घंटे मुख्यालय से बाहर रहते हैं। ऐसे में कॉलोनी में रहने वाले उनके परिजनों को अचानक इमरजेंसी सेवा के दौरान रुपए की आवश्यकता पड़ जाती है तो ऐसी स्थिति में बैंक अकाउंट में लाखों रुपए जमा रहने के बावजूद परिजनों के साथ तत्काल आर्थिक संकट पैदा हो जाती है। उस परिस्थिति में उनके लिए एकमात्र विकल्प रेलवे कॉलोनी परिसर से पांच-छह किलोमीटर की दूरी तय कर एटीएम से पैसे निकासी के लिए बरौनी जाना पड़ता है I इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं होता है। रेलवे कॉलोनी से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर बारो बाजार में एटीएम है भी तो उसमें प्राय: राशि उपलब्ध नहीं होती है। इन सब कठिनाइयों को देखते हुए एक बार फिर सोनपुर मंडल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव, शाखा सचिव जीवानंद मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता सह वरिष्ठ नागरिक राम अनुग्रह शर्मा, युवा पार्षद आलोक कुमार सोनू, शशि कुमार राय, सरफराज आलम एवं जलेस राज्य सचिव कुमार विनीताभ ने गढ़हरा रेलवे कॉलोनी परिसर में बैंक शाखा सहित एटीएम स्थापित करने की मांग की है। इन लोगों ने बताया कि रेलकर्मचारियों की इतनी बड़ी आबादी होने बावजूद परिसर में बैंक व एटीएम नहीं होना हास्यास्पद है जबकि रेलवे परिसर में अस्पताल, थाना एवं केंद्रीय विद्यालय समेत जरूरत की अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इन लोगों ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से और सुविधाओं के ख्याल से भी गढ़हरा कॉलोनी परिसर में बैंक शाखा व एटीएम अविलंब स्थापित की जानी चाहिए। अगर गढ़हरा रेलवे कॉलोनी परिसर में बैंक व एटीएम की सुविधा उपलब्ध होती है तो इससे रेलकर्मियों के परिजनों को किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर पैसे निकालने की सुविधा सुलभ हो सकेगी। अगर रेल प्रशासन की सकारात्मक सोच बने तो गढ़हरा रेलवे कॉलोनी परिसर स्थित उपडाकघर में एटीएम स्थापित की जा सकती है। इससे रेलकर्मचारियों समेत उनके परिजनों व आसपास के अन्य लोगों को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकती है I

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News