गंगा आरती के नाम पर श्रद्धालुओं को बनाया बंधक: निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर ने छुड़ाया, वसूली करने वालों के खिलाफ एफआईआर – Varanasi News h3>
घाट पर माइक से लोगों को घाट खाली करने की अपील करते कमिश्नर
वाराणसी में माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान को आए श्रद्धालुओं को गंगा आरती के नाम पर बंधक बना लिया गया। अहिल्या बाई घाट पर एक मंदिर के कमरे में बंद करके सबके 200 से 500 रुपए तक वसूली की गई। कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने जानकारी के बाद बंधकों को छुड़ाया और उनके
.
कमिश्नर कौशल राज शर्मा दशाश्वमेध घाट पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ चक्रमण कर रहे थे कि कुछ लोगों ने गंगा आरती के नाम पर बंधक बनाए जाने की सूचना दी। अपर पुलिस आयुक्त चिनप्पा के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे में बंद बंधकों को छुड़ाया। मौके से पृथ्वी और उसके चार साथी पकड़े गए जिन्हें पुलिस साथ ले गई।
गंगा आरती संचालकों को दी चेतावनी
गंगा आरती समितियों द्वारा गंगा आरती स्थगित करने को लेकर माइक से अनाउंसमेंट नहीं किया जा रहा था। सभी छत्रों की लाइट भी जली थी जिससे घाट पर भीड़ बढ़ती गई। लोगों को लगा कि गंगा आरती होगी। क्षुब्ध कमिश्नर ने आयोजन समिति के कमरे खोलकर उनका माइक से घाट को खाली करने के बाबत अनाउंस किया। आयोजकों को चेताया कि कल से प्रतिदिन ये अनाउंसमेंट दोपहर तीन बजे से रात्रि आठ बजे तक सतत दोनों समितियों के वालंटियर्स से कराने को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जल पुलिस और घाट पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारियों को भी तत्परता से कार्य करने और सिटी बजा कर लगातार माइक का प्रयोग करने के निर्देश दिये गए।
अतिक्रमण पर हुए खफा, दर्ज कराएं मुकदमा
गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक के दुकानों के कॉरिडोर और फुटपाथ तथा इस रास्ते पर मिलने वाली संकरी गलियों में सामान रख कर अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों की फ़ोटो खींचकर कर उन पर भीड़ के लोगों की जान जोखिम में डालने और सुरक्षा से खिलवाड़ करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने और उसके बीट सिपाहियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त ने सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर विशेष बैरिकेडिंग, गंगा घाट पर साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि घाट समेत पूरे इलाके की अनवरत साफ-सफाई कराते रहें। जहां कूड़ा नहीं उठ रहा और चप्पल जूते इकट्ठे हैं, उनके फोटो खींच कर कंट्रोल रूम को भेजे गए। विहुत विभाग को 24 घंटे अनवरत विद्यत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।