खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा भोपाल, 215 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

113
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा भोपाल,  215 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा भोपाल, 215 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

हाइलाइट्स

  • 2022-23 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा भोपाल
  • शिवराज कैबिनेट ने दी इसकी मंजूरी, बजट भी किया गया मंजूर
  • नाथू बरखेड़ा में 20.42 हेक्टेयर भूमि पर अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का होगा निर्माण
  • मंत्री ने कहा कि खेल हब के रूप में भोपाल अपनी पहचान बना रहा है

भोपाल
एमपी (Madhya Pradesh News) में शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। साल 2022-23 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी भोपाल करेगा। इसे लेकर कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान की है। खेलो इंडिया योजना के प्रथम चरण में ग्राम नाथू बरखेड़ा में 20.42 हेक्टेयर भूमि पर अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की स्थापना को भी स्वीकृति मंत्रि परिषद ने दी है। पूरे आयोजन के लिए कुल 215 करोड़ रुपये का बजट अप्रूव किया गया है।

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि भोपाल अब एक खेल हब के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। खेलो इंडिया की मेजबानी न सिर्फ हमारे लिए हुनर दिखाने का मौका है बल्कि एक चुनौती भी है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में ग्राम नाथू बरखेड़ा भोपाल में निर्मित होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण एवं उपकरण पर लगभग 176.59 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह कार्य तीन चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022-23 के आयोजन शामिल हैं।

Khelo India: खेलों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, जानिए किन चीजों पर खर्च किये 6,801 करोड़
उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में लगभग 10 हजार क्षमता वाली फुटबॉल स्टेडियम, चार हजार क्षमता के दो हॉकी स्टेडियम, पार्किंग, इंटर्नल एवं सर्विस मार्ग, लैंडस्केपिंग, हॉर्टिकल्चर, सोलर पैनल, बाउंड्री वॉल, गेट, गॉर्डरूम, सीवेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट आदि से लैस होगी।

‘लगता है कि मैं कहीं विदेश में हूं’, देवास में जिला अस्पताल का ICU देख बोलीं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि दूसरे चरण में ग्राम नाथू बरखेड़ा भोपाल में इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और तीसरे चरण में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022-23 के लिए 23.38 करोड़ रुपये और अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के बाद इसके संचालन और संधारण पर 15.56 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।

भोपाल-जबलपुर रेल मंडल के 185 स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा, लाखों यात्री हर दिन उठाएंगे लाभ
इसके साथ ही इसके लिए 68 पदों की स्वीकृति भी प्रदान की गई है, इसमें 21 पद नियमित और 47 पद संविदा से भरे जाने का प्रावधान किया गया है। गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक के दौरान एमपी के कई खिलाड़ियों ने इस बार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए संसाधन विकसित करने पर जोर दे रही है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News