खु​शियां मातम में बदलीं: बांदा में शादी समारोह से लौट रहे बाक सवार युवकों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत | bike riders returning after wedding were truck trampled 3 killed | Patrika News

118
खु​शियां मातम में बदलीं: बांदा में शादी समारोह से लौट रहे बाक सवार युवकों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत | bike riders returning after wedding were truck trampled 3 killed | Patrika News


खु​शियां मातम में बदलीं: बांदा में शादी समारोह से लौट रहे बाक सवार युवकों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत | bike riders returning after wedding were truck trampled 3 killed | Patrika News

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक छात्र की गई जान, कोच समेत 7 छात्र घायल यहां जानिए पूरी घटना घटना बांदा जनपद के मटौंघ थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरागढ़ चौकी के आगे पुलिया के पास की है। यहां देर रात भूरागढ़ के पास के गांव के निवासी तीन युवक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने मोहनपुरवा गए थे। शादी से लौटते समय पुलिया मोड़ पर अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे तीनों युवकों की घटना-स्थल पर ही मौत हो गई। तीनों 20, 22, 24 वर्ष के नवयुवक थे जिनका नाम कमल, प्रमोद, अजय बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन और स्थानीय लोगों का घटना-स्थल पर जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीछक लक्ष्मी निवास मिश्र व सीओ सिटी, पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गयी और तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी पहुंचाया गया है। वहीं पुलिस घटना में शामिल ट्रक की तलाश में जुट गयी है।
ये भी पढ़ें: चाचा के शिकवे शिकायत के बीच अखिलेश ने शिवपाल के साथ पोस्ट की तस्वीर, क्या करीब आ रहे हैं चाचा-भतीजा? अज्ञात वाहन को ढूंढने का प्रयास जारी मृतक के चचेरे भाई मनोज कुमार ने बताया की शादी समारोह से लौटते समेत अज्ञात ट्रक की टक्कर से ये हादसा हुआ है। वहीं सीओ सिटी राकेश सिंह ने बताया कि शादी समारोह से होकर तीन युवक जा रहे थे जिनको अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। इन तीनों की ही मौके पर मृत्यु हो गई है। जिनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इलाके में नाकाबंदी कर अज्ञात वाहन को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है ।





Source link