खुद 2002 दंगे के वक्त रेलमंत्री रहे, बिहार में BJP की जड़ मजबूत कराई… CM नीतीश कुमार पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार
Asaduddin Owaisi vs Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से केंद्र सरकार एजेंट बताए जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने नीतीश कुमार को याद दिलाया कि 2002 गुजरात दंगे के वक्त नीतीश कुमार बीजेपी की सरकार में रेलमंत्री थे उसके बाद बिहार में बीजेपी को मजबूत करने में अहम रोल निभाया।
सीएम नीतीश ने ओवैसी को बताया केंद्र का एजेंट
इससे पहले बुधवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों को रोक पाने में विफलता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश में हिंसा कराई गई। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर कि दंगा से बीजेपी और जेडीयू दोनों को फायदा होता है, नीतीश ने कहा कि केंद्र में जो सत्तारूढ़ दल है, वो (ओवैसी) उनके ही एजेंट हैं। उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों के बड़ी संख्या में सांसद हैं, उनसे अधिक खबरें असदुद्दीन ओवैसी की छपती हैं। (वह) कहां के रहने वाले हैं और कहां समाचार छपता है।
आवैसी ने नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर उठाए थे सवाल
मंगलवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सासाराम और बिहारशरीफ में दंगों को रोकने में विफल रहने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि तेजस्वी यादव और ‘उनके चाचा’ (नीतीश कुमार) इन दो जगहों पर क्यों नहीं गए। ओवैसी ने नई दिल्ली में कहा, ‘आप इफ्तार पार्टी में टोपी और शॉल पहनकर अपना गुनाह नहीं छुपा सकते। कानून और व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। सासाराम और बिहारशरीफ में दंगे हुए और यह नीतीश कुमार सरकार की विफलता है। बिहारशरीफ नालंदा नीतीश कुमार का गृह जिला है। उनके पास खुफिया रिपोर्ट रहती है। इसी तरह की हिंसा 2016 में हुई थी, लेकिन उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।’
Bihar Politics : ओवैसी के सीमांचल दौरे से बेचैन AIMIM छोड़नेवाले MLA, मीडिया के जरिए किसे दे रहे मैसेज? Watch Video
उन्होंने दावा किया, ‘दंगाइयों ने 100 साल पुराने मदरसे में आग लगा दी और मस्जिद के एक हिस्से को नुकसान पहुंचाया, लेकिन नीतीश कुमार ने खेद का एक शब्द नहीं बोला।’ ओवैसी ने कहा, ‘तेजस्वी यादव ने दंगे के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। उन्होंने एक ट्वीट अपलोड किया है। आपने अपने मुंह से बयान क्यों नहीं दिया? आप और आपके चाचा (नीतीश कुमार) प्रभावित क्षेत्र में क्यों नहीं गए? राज्य सरकार पूरी तरह विफल है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘बीजेपी हिंदू मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए हिंसा फैलाना चाहती है और नीतीश-तेजस्वी मुस्लिमों के मन में डर पैदा कर उनका वोट लेना चाहते हैं।’
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप