खुद को आग लगाने वाले की हुई मौत: 9 दिन बाद जोधपुर में तोड़ा दम, पेट्रोल छिड़क कर लगाई थी आग – Jaisalmer News h3>
जैसलमेर। इलाज के दौरान प्रकाश की हुई मौत।
जैसलमेर में 9 दिन पहले अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले युवक प्रकाश माली की जोधपुर में इलाज की दौरान मौत हो गई। परिजन प्रकाश के शव को जैसलमेर लाए और आज उसका अंतिम संस्कार किया।
.
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। परिजनों ने मृतक प्रकाश माली का अंतिम संस्कार कर दिया है। अगर कोई शिकायत आती है तो हम जांच कर कार्रवाई करेंगे।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पैसों के लेन देन के मामले में बड़ाबाग़ निवासी प्रकाश माली (20) ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। गंभीर हालत में झुलसे युवक को प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर किया गया था। मगर करीब 9 दिन जिंदगी और मौत के बीच लड़ते आखिरकार गुरुवार को उसने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक प्रकाश माली।
पैसों के लेन देन का था मामला
गौरतलब है कि इस मामले पर पीड़ित युवक प्रकाश माली (20) ने बताया था कि उससे एक युवक हितेश प्रजापत पैसे मांगता था, उसके पास पैसे नहीं होने पर हितेश उसका मोबाइल लेकर चला गया। उसने पुलिस में शिकायत की, मगर पुलिस ने उसको दिन में आने का कहकर टाल दिया। इसके बाद वो हितेश के पास गया और उससे अपना मोबाइल मांगे, लेकिन जब उसने मोबाइल नहीं दिया, तब उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
फ्लिपकार्ट में करता था काम
इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी चंद्रप्रकाश ने बताया था कि- उसका भाई हितेश प्रजापत (28) फ्लिपकार्ट में मैनेजर के पद पर काम करता है। 22 अप्रैल की रात करीब 9 बजे प्रकाश माली उनके घर आया और भाई से बहस करने लगा। बहस करते करते वो घर से थोड़ा दूर गया और अचानक से जलने लगा। हमने जब ये देखा तो हम भागे और युवक पर मिट्टी डालकर उसको आग से बचाने का प्रयास करने लगे। हमने उसकी आग बुझाकर उसको जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रकाश माली, निवासी बड़ाबाग, फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है। फ्लिपकार्ट उसे हर पार्सल डिलीवरी के 13 रुपए देता था। फ्लिपकार्ट मैनेजर हितेश प्रजापत के अनुसार प्रकाश माली ने पार्सल देकर ग्राहक के पैसे 4500 रुपए अपने खाते में मंगवा लिए और कम्पनी में जमा नहीं करवाए।
खुद ने ही छिड़का था पेट्रोल
जब उससे ज्यादा तकाजा किया तो प्रकाश ने 10 दिन पहले ही काम छोड़ दिया। हम पैसे के लिए उसको फोन करते तो वो फोन ही नहीं उठाता और जवाब ही नहीं देता था। 22 अप्रैल की रात करीब 8 बजे प्रकाश के भाई ने उनको बड़ाबाग बुलाया और पैसे नहीं देने पर प्रकाश का मोबाइल लेकर जाने के लिए कहा।
हितेश प्रकाश का मोबाइल लेकर आ गया। पीछे पीछे प्रकाश भी उनके घर अचलवंशी कॉलोनी पर आया और मोबाइल मांगने लगा। हितेश द्वारा कम्पनी के पैसे मांगने पर आवेश में आकर उसने घर से 50 फीट दूर जाकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हितेश और उसके भाई चंद्रप्रकाश ने प्रकाश की आग बुझाकर उसको जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया।
पेट्रोल छिड़ककर युवक ने खुद को लगाई आग:पैसों के लेन-देन में सुसाइड की कोशिश, 50 फीसदी झुलसा-जोधपुर रेफर