खालसा स्कूल का दफ्तर सील, खाली प्लॉट पर लिया कब्जा | Khalsa school office sealed, occupied vacant plot | Patrika News
इंदौरPublished: Feb 09, 2023 11:03:59 pm
– यशवंत क्लब, ट्रेजर आईलैंड, न्यू क्लॉथ मार्केट निगम के बड़े बकायादार
– संपंत्तिकर के करोड़ों रुपए बकाया, निगम करेगा वसूली
– तन्खवाह के पैसे नहीं होने पर निगम ने जारी की सूची
खालसा स्कूल के दफ्तर को सील करते हुए निगम के कर्मचारी
इंदौर. आर्थिक रूप से बदहाली के कगार पर पहुंच चुकी नगर निगम के पास कर्मचारियों को तन्ख्वाह देने के लिए पैसे नहीं है। ऐसे में नगर निगम को शहर के उन रसूखदार बड़े बकायादारों से वसूली की याद आई है। नगर निगम ने शहर के सबसे बड़े बकायादार 20 लोगों की सूची सार्वजनिक की है। इन पर 52.75 करोड़ रुपए से ज्यादा का संपत्तिकर बकाया है। इन बड़े बकायादारों में यशवंत क्लब, न्यू क्लॉथ मार्केट, ट्रेजर आइलैंड (टीआई) शॉपिंग मॉल सहित पूर्व पार्षद के पिता का नाम भी शामिल हैं। नगर निगम ने इन बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक करने के साथ ही इनसे वसूली के लिए तकादा भी शुरू कर दिया है। गुरूवार को इनके नामों को सार्वजनिक करने के साथ ही इनसे वसूली के लिए भी नोटिस जारी कर दिए गए।
नगर निगम के आय के सबसे बड़े स्त्रोत चूंगीक्षतिपूर्ति की राशि में से राज्य सरकार ने सीधे कटौत्री कर दी है। सरकार ने नगर निगम को 43 करोड़ में से महज 8 करोड़ रुपए ही दिए हैं। जबकि 35 करोड़ रुपए बिजली के बिल के काट लिए हैं। नगर निगम हर माह 29 करोड़ से ज्यादा की राशि तन्खवाह और पेंशन के रूप में बांटती है। ये पैसा नगर निगम को मिलने वाली चूंगीक्षतिपूर्ति की राशि से ही आता है। लेकिन इस बार पैसा काटने के कारण नगर निगम के पास कर्मचारियों की तन्खवाह बांटने के पैसे नहीं है। इसके लिए नगर निगम अब अपने बड़े बकायादारों से वसूली कर तन्खवाह बांटने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम ने इसके लिए शहर के 20 ऐसे संपत्तिकर बकायादारों की सूची सार्वजनिक की है। साथ ही इन बड़े बकायादारों से टैक्स वसूली को लेकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने जिम्मेदारी राजस्व विभाग के अपर आयुक्त अभिषेक गहलोत और उपायुक्त लता अग्रवाल को सौंपी है। इन दोनों ही अफसरों को इन सभी से वसूली के लिए कहा गया था। जिसके बाद सुबह से ही नगर निगम के अफसर इनसे वसूली के लिए निकल गए थे। इस दौरान अफसरों ने वसूली के लिए नोटिस भी थमाए हैं।
खालसा किया सील, संतोष देवकॉन का प्लॉट कुर्क होते ही 95 लाख आए निगम के खाते में
नगर निगम ने गुरूवार सुबह बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक करने के साथ ही वसूली भी शुरू कर दी थी। गुरूवार को नगर निगम की टीमें वसूली के लिए शहर में निकली थी। इस दौरान नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल खासला हा. से. स्कूल पहुंची थी। खालसा पर 1.69 करोड़ बकाया है। इस दौरान स्कूल की ओर से 10 लाख का चेक तो दिया गया, वहीं बाकी राशि बाद में देने की बात कही गई। लेकिन निगम के अमले ने उनकी बात नहीं मानी ओर स्कूल प्रबंधन कार्यालय को सील कर दिया गया। इस दौरान स्कूल को खुलवाने के लिए इसके संचालकों द्वारा लगातार निगम से संपंर्क किया गया, लेकिन निगमायुक्त ने साफ कर दिया कि 50 लाख रुपए ओर जमा कराने के बाद ही उनके दफ्तर की सील खोली जाएगी। इसी तरह से मे. संतोष देवकॉन प्रा. लि. के श्रीकृष्ण एवेन्यू लिंबोदी में स्थित खाली जमीन को नगर निगम ने कब्जे में ले लिया और यहां पर जमीन कुर्की की बोर्ड लगा दिया। वहीं निगम की टीमें आरकेडीएफ कॉलेज भी कार्रवाई के लिए पहुंची थी। यहां पर कॉलेज प्रबंधन ने 2.73 करोड़ की बकाया राशि में से 50 लाख रुपए तुरंत निगम को दे दिए। वहीं बाकी राशि जल्द से जल्द देने का वादा किया। इसके चलते यहां कार्रवाई नहीं की गई। इसी तरह से 48.86 लाख के बकायादार रमेश मंगल की संपंत्ति 28 न्यू लोहामंडी विनायक अपार्टमेंट पर भी कार्रवाई के लिए निगम की टीम पहुंची थी। जैसे ही टीम पहुंची मंगल ने 35 लाख रुपए निगम को दे दिए। वहीं बाकी पैसा भी जल्द जमा कराने का आश्वासन दिया। जिसके चलते उनके यहां कार्रवाई नहीं की गई। इसी तरह से फैनी गृह निर्माण संस्था के अध्यक्ष महेंद्र जैन भी शाम को नगर निगम पहुंचे थे। वे अपनी बकाया राशि को गलत बता रहे थे, जिसके बाद निगम के दफ्तर में ही कर्मचारी उन्हें रात तक हिसाब समझाते रहे। इसके अलावा कई अन्य संस्थाओं ने भी जल्द पैसा जमा कराने का आश्वासन दिया है।
शैक्षणिक सोसायटियां नहीं दे रहीं पैसा
नगर निगम के इन बड़े बकायादारों की सूची में शहर की कई शैक्षणिक इमारतें और उन्हें संचालित करने वाली संस्थाओं के नाम भी शामिल हैं। इनमें अरंडिया बायपास के पास मौजूद आरकेडीएफ कॉलेज (आयुष्मती एज्यूकेशन एंड सोश्यल सोसायटी), बिचौली मर्दाना में अग्रवाल पब्लिक स्कूल (लर्न बाय अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट), खालसा हायर सेकेंडरी स्कूल, इंडस ग्लोबल एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी, गोविंदराम सेकसरिया तकनीकि महाविद्यालय, महाराज रणजीतसिंह कॉलेज (इंडो फ्रेंड फाउंडेशन), दिल्ली पब्लिक स्कूल (जागरण सोशल वेलफेयर सोसायटी) इन पर ही नगर निगम के 9 करोड़ 74 लाख 68 हजार 683 रुपए बकाया है। इसके साथ ही इस सूची में कैलाश विरांग का नाम भी शामिल है। कैलाश विरांग भाजपा की पार्षद रह चुकी सीमा विरांग के पिता हैं।
11 को लोक अदालत के लिए भेज रहे मैसेज
वहीं पैसों की आय के लिए नगर निगम की सबसे बड़ी उम्मीद 11 फरवरी को लगने वाली लोक अदालत है। लोक अदालत के दौरान संपत्तिकर और जलकर पर लगे सरचार्ज में नगर निगम छूट देने वाली है। इस दिन ज्यादा से ज्यादा बकायादार अपना पैसा जमा करवा दें, इसलिए नगर निगम लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए बकायादारों के मोबाइल पर मैसेज के साथ ही उन्हें नोटिस भी दिए जा रहे हैं।
इन पर बकाया है राशि
बकायादार – बकाया राशि
* न्यू देवास रोड पर द नेशनल टेक्सटाइल कॉर्पोरेट – 13,60,65,060
* एमजी रोड पर इंटरटेंमेंट वल्र्ड डेवलपर्स (टीआई शॉपिंग मॉल) – 12,01,54,064
* मुंडला नायता में वाइल्ड फ्लावर कॉलोनी, मे. जीआर प्रोजेक्ट्स – 6,11,29,010
* तेजपुर गड़बड़ी में देवी अहिल्या न्यू क्लॉथ मार्केट लिमिटेड – 3,95,18,194
* अरंडिया बायपास के पास आरकेडीएफ कॉलेज, आयुष्मती एज्यूकेशन एंड सोश्यल सोसायटी – 2,73,62,977
* बिचौली मर्दाना में अग्रवाल पब्लिक स्कूल, लर्न बाय अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट – 2,56,96,035
* लिंबोदी में मेसर्स संतोष देवकॉन प्रायवेट लिमिटेड – 2,48,33,150
* जवाहर मार्ग पर खालसा हासे. स्कूल – 1,69,52,589
* निपानिया में इंडस ग्लोबल एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी – 1,38,27,784
* रेसकोर्स रोड पर यशवंत क्लब – 1,28,12,985
* छोटा बांगड़दा में डॉ. रमेश पिता प्रभुदयाल बदलानी – 83,52,133
* चेतक सेंटर में मेसर्स ब्रिलियंट एस्टेट्स लिमिटेड एवं मे. चौधरी बिल्डर्स प्रा. लि. – 82,70,603
* एमजी रोड पर गोविंदराम सेकसरेसिया टेक्नोलॉजी – 71,41,933
* टिगरिया बादशाह में त्रिलोकचंद पिता हंसराज यादव- 66,26,195
* न्यू लोहामंडी विनायक अपार्टमेंट नौलखा में रमेश मंगल- 48,86,039
* तेजपुर गड़बडी में अग्रवाल चेरिटेबल – 37,47,560
* दिल्ली पब्लिक स्कूल निपानिया में जागरण सोशल वेलफेयर सोसायटी – 36,07,008
* खंडवा रोड पर महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज, इंडो फ्रेंड फाउंडेशन – 28,80,357
* पीपल्याहाना, परिचारिकानगर में फैनी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लि.- 24,43,197
* सपना-संगीता रोड पर कैलाश पिता स्व. गोविंद विरांग – 12,65,410