खाने की मेज पर CM ने विधायकों को दिया कौन सा मंत्र? जानिए उद्धव ठाकरे की डिनर डिप्लोमेसी

137
खाने की मेज पर CM ने विधायकों को दिया कौन सा मंत्र? जानिए उद्धव ठाकरे की डिनर डिप्लोमेसी

खाने की मेज पर CM ने विधायकों को दिया कौन सा मंत्र? जानिए उद्धव ठाकरे की डिनर डिप्लोमेसी

मुंबई: महाराष्ट्र(Maharashtra) के मौजूदा हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(CM Uddhav Thackeray) ने सभी शिवसेना(Shivsena) नेताओं और मंत्रियों को बीती रात डिनर पर बुलाया था। डिनर डिप्लोमेसी का यह कार्यक्रम सीएम के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर आयोजित किया गया था।दरअसल राज्य की सियासत में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। आए दिन महाविकास अघाड़ी(Mahavikas) से जुड़े किसी न किसी नेता या मंत्री के घर पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की रेड पड़ रही है। महाराष्ट्र सरकार भी धीरे-धीरे बीजेपी(BJP) नेताओं को घेरने में जुटी है। ठाकरे सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) से लेकर पूर्व सांसद किरीट सोमैया, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे(Narayan Rane), बीजेपी विधायक नितेश राणे और मोहित कंबोज पर शिकंजा कसना शुरू किया है।

सीएम तक पहुंच रही है ईडी की कार्रवाई की आंच
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पाटणकर के खिलाफ की गई कार्रवाई की गई है। अब इसकी आंच मातोश्री यानी सीएम तक पहुंच रही है। ऐसे में शिवसेना विधायकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि विधायकों की कश्मकश को खत्म करने के लिए ही इस रात्रिभोज का आयोजन किया गया था। तमाम विधायकों और मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के साथ डिनर किया। इसी दौरान उद्धव ठाकरे द्वारा सभी को उचित संदेश दिया गया और सभी लोगों को पार्टी से जोड़े रखने के लिए उनकी नाराजगी को भी दूर करने का प्रयास किया गया।

शिवसेना विधायकों में नाराजगी
सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र में फिलहाल शिवसेना के ही एक दर्जन से ज्यादा विधायक नाराज चल रहे हैं। उनकी नाराजगी फंड एलॉटमेंट, उनके क्षेत्र के कामकाज और मंत्रियों की उदासीनता को लेकर है। कांग्रेस के भी कई विधायक महाविकास अघाड़ी सरकार से नाराज चल रहे हैं। दो साल में कई मर्तबा वे इसे जाहिर भी कर चुके हैं। ऐसे में ये नाराज विधायक पार्टी या एमवीए से अलग न हो जाएं। इसका भी सरकार ठाकरे सरकार और अन्य घटक दलों को है। हालांकि इस डिनर डिप्लोमेसी को लेकर शिवसेना का कोई नेता या विधायक खुलकर बातचीत करने से बच रहा है।

जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर चर्चा नहीं
शिवसेना की नेता नीलम गोरहे के मुताबिक पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर अपनी समस्याएं बताई हैं। इसके अलावा उनकी मंत्रियों से बातचीत हुई। बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दे और विधायकों के चुनाव क्षेत्र की दिक्कतों को लेकर चर्चा हुई। शिवसेना नेताओं की माने तो इस बैठक में केंद्रीय जांच एजेंसियों की बढ़ती कार्रवाई के संदर्भ में कोई चर्चा नहीं हुई।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News