खाद के लिए हाहाकार, दतिया में छह किसान आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

50
खाद के लिए हाहाकार, दतिया में छह किसान आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल


खाद के लिए हाहाकार, दतिया में छह किसान आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

दतिया
एमपी (MP Latest News Video) के ज्यादातर जिलों में खाद की किल्लत है। किसान के खाद के इंतजार में सरकारी केंद्रों पर घंटों लाइन में लग रहे हैं। मगर बारी आते-आते खाद खत्म हो जा रही है। इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई। खाद का इंतजार करने किसानों का सब्र का बांध टूटने लगा है। अब खाद के लिए किसान आपस में ही लड़ने लगे हैं। एमपी के दतिया जिले में एक खाद केंद्र पर छह किसानों के बीच जमकर मारपीट हुई है।

दतिया में खाद की इतनी किल्लत हो गई है कि उस से परेशान होकर किसान अब आपस में ही झगड़ने लगे हैं। खाद के इंतजार में लाइन में लगे किसान अब एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकालने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो दतिया जिले से निकलकर सामने आया है। यह वीडियो दतिया शहर के नगरपालिका के सामने का है, जहां किसान खाद पाने की खातिर लंबी-लंबी कतारों में लगे हुए थे। खाद के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसान इतने परेशान हो चुके थे, वे अब एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे थे।

कतार में लगने के दौरान कुछ किसानों का आपस में विवाद हो गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि तकरीबन 6 किसान आपस में मारपीट करने लगे। कतार छोड़कर किसान सड़क पर मारपीट करते रहे और वहां मौजूद लोग किसानों का वीडियो बनाते रहे। कुछ देर बाद वहां मौजूद लोगों ने किसानों को अलग-अलग किया। खास बात ये रही मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन किसी ने किसानों के बीच बचाव नहीं किया।

सागर में खाद के लिए सड़क पर उतरे किसान, नेशनल हाईवे और रेल मार्ग को किया जाम



Source link