खाद के लिए लाइन लगाए खड़ा रहा 26 साल का किसान, नहीं मिलने पर लौट रहा था घर, वाहन की टक्कर से मौत | Farmer who went to collect urea dies in road accident | News 4 Social

7
खाद के लिए लाइन लगाए खड़ा रहा 26 साल का किसान, नहीं मिलने पर लौट रहा था घर, वाहन की टक्कर से मौत | Farmer who went to collect urea dies in road accident | News 4 Social


खाद के लिए लाइन लगाए खड़ा रहा 26 साल का किसान, नहीं मिलने पर लौट रहा था घर, वाहन की टक्कर से मौत | Farmer who went to collect urea dies in road accident | News 4 Social

झांसीPublished: Nov 27, 2023 08:58:30 am

झांसी में 26 साल के किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो यूरिया लेने के लिए केंद्र पर गया था। लेकिन वहां खाद नहीं मिली और वह घर वापस आ रहा था। तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

File photo of Badam Yadav

मृतक किसान बादाम यादव की फाइल फोटो।

झांसी में एक 26 साल के किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। खाद लेने के लिए किसान आधार कार्ड लेकर गया था। उसे नहीं मालूम था कि यही आधार कार्ड मौत के बाद उसकी शिनाख्त करने में मददगार होगा। खाद न मिलने पर जब वह वापस घर लौट रहा था तो एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। वहां से निकल रहे राहगीर ने कपड़ों से मिले आधार कार्ड में दर्ज पते पर सूचना दी, तो परिजनों को दुर्घटना की जानकारी हुई। इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया।