खरगोन हिंसा पर गलत ट्वीट करके फंसे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय | Kailash Vijayvargiya wrong tweet on Khargone violence | Patrika News h3>
तेलंगाना का पुराना वीडियो ट्वीट कर लिखा है ये हैं खरगोन में चचाजान @digvijaya_28 के शांतिदूत..
इंदौर
Updated: April 14, 2022 08:29:54 pm
इंदौर. खरगोन में हुई हिंसा के बाद गलत तस्वीर ट्वीट कर एक तरफ जहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बीजेपी के निशाने पर हैं और उनके खिलाफ मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी एक गलत ट्वीट कर फंस गए हैं। अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कैलाश विजयवर्गीय अपने गलत ट्वीट के कारण सुर्खियों में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं।
,,,,
ट्वीट करके फंसे कैलाश विजयवर्गीय
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के कैप्शन में कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा ये हैं खरगोन में चचाजान @digvijaya_28 के शांतिदूत, पुलिस इन पर कार्यवाही न करे तो क्या करे? आस्तीन के सांप कोई भी हों फन कुचलना जरूरी है।
ये हैं खरगोन में चचाजान @digvijaya_28 के शांतिदूत
पुलिस इन पर कार्यवाही न करे तो क्या करे??
आस्तीन के साँप कोई भी हों फन कुचलना जरूरी है। pic.twitter.com/ibK0sOHVHO
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 14, 2022
कैलाश विजयवर्गीय ने जो ट्वीट किया उसमें एक व्यक्ति रात के वक्त सड़क पर खड़ा नजर आ रहा है और पुलिस की गाड़ियों को गिनाते हुए कहता है कि ये देखो हम कुछ भी करें तो तहलका मचा देते हैं ये लोग..इतना डर काफी है तुम लोगों के लिए…जिसे कैलाश ने खरगोन का वीडियो बताया है।
दिग्विजय ने दिया जवाब
कैलाश विजयवर्गीय के इस ट्वीट का दिग्विजय सिंह ने जवाब भी दिया उन्होंने लिखा कि कैलाश जी आपने जो विडियो डाला है वह ख़रगोन का नहीं है। जिस भाषा का उपयोग आपने की है वह भड़काने वाली है। दिग्विजय यहीं नहीं रुके उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा क्यों ना शिवराज जी व नरोत्तम जी जो कि आपके “ख़ास” शुभचिंतक हैं, आपके ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर करे? मैं नहीं करूंगा क्योंकि मैं जानता हूं, आपके आजकल “अच्छे दिन” नहीं चल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
कैलाश विजयवर्गीय जिस वीडियो को खरगोन का बता रहे थे और जिस व्यक्ति को खरगोन में चचाजान बता रहे थे उसकी सच्चाई भी कुछ ही देर में ट्विटर पर ही एक शख्स ने खोल दी। उसने कैलाश के ट्वीट के जवाब में लिखा कि ये वीडियो पुराना है साल 2020 का है। जो कि तेलंगाना का है । बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मस्जिद पर झंडा फहराते हुए एक तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की थी और उसे खरगोन का बताया था जिसके बाद पूरी बीजेपी दिग्विजय पर हमलावर हो गई थी।
यह भी पढ़ें
खरगोन हिंसा का दर्द : 3 दिन बाद बहन की शादी, दो दिन से वेंटिलेटर पर भाई
अगली खबर

तेलंगाना का पुराना वीडियो ट्वीट कर लिखा है ये हैं खरगोन में चचाजान @digvijaya_28 के शांतिदूत..
इंदौर
Updated: April 14, 2022 08:29:54 pm
इंदौर. खरगोन में हुई हिंसा के बाद गलत तस्वीर ट्वीट कर एक तरफ जहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बीजेपी के निशाने पर हैं और उनके खिलाफ मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी एक गलत ट्वीट कर फंस गए हैं। अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कैलाश विजयवर्गीय अपने गलत ट्वीट के कारण सुर्खियों में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं।
,,,,
ट्वीट करके फंसे कैलाश विजयवर्गीय
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के कैप्शन में कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा ये हैं खरगोन में चचाजान @digvijaya_28 के शांतिदूत, पुलिस इन पर कार्यवाही न करे तो क्या करे? आस्तीन के सांप कोई भी हों फन कुचलना जरूरी है।
ये हैं खरगोन में चचाजान @digvijaya_28 के शांतिदूत
पुलिस इन पर कार्यवाही न करे तो क्या करे??आस्तीन के साँप कोई भी हों फन कुचलना जरूरी है। pic.twitter.com/ibK0sOHVHO
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 14, 2022
कैलाश विजयवर्गीय ने जो ट्वीट किया उसमें एक व्यक्ति रात के वक्त सड़क पर खड़ा नजर आ रहा है और पुलिस की गाड़ियों को गिनाते हुए कहता है कि ये देखो हम कुछ भी करें तो तहलका मचा देते हैं ये लोग..इतना डर काफी है तुम लोगों के लिए…जिसे कैलाश ने खरगोन का वीडियो बताया है।
दिग्विजय ने दिया जवाब
कैलाश विजयवर्गीय के इस ट्वीट का दिग्विजय सिंह ने जवाब भी दिया उन्होंने लिखा कि कैलाश जी आपने जो विडियो डाला है वह ख़रगोन का नहीं है। जिस भाषा का उपयोग आपने की है वह भड़काने वाली है। दिग्विजय यहीं नहीं रुके उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा क्यों ना शिवराज जी व नरोत्तम जी जो कि आपके “ख़ास” शुभचिंतक हैं, आपके ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर करे? मैं नहीं करूंगा क्योंकि मैं जानता हूं, आपके आजकल “अच्छे दिन” नहीं चल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
कैलाश विजयवर्गीय जिस वीडियो को खरगोन का बता रहे थे और जिस व्यक्ति को खरगोन में चचाजान बता रहे थे उसकी सच्चाई भी कुछ ही देर में ट्विटर पर ही एक शख्स ने खोल दी। उसने कैलाश के ट्वीट के जवाब में लिखा कि ये वीडियो पुराना है साल 2020 का है। जो कि तेलंगाना का है । बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मस्जिद पर झंडा फहराते हुए एक तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की थी और उसे खरगोन का बताया था जिसके बाद पूरी बीजेपी दिग्विजय पर हमलावर हो गई थी।
खरगोन हिंसा का दर्द : 3 दिन बाद बहन की शादी, दो दिन से वेंटिलेटर पर भाई
अगली खबर