खरगोन में डेढ़ किलो सोना लूट मामला, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार h3>
हाइलाइट्स
- एमपी के खरगोन जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- पुलिस ने सोना लूट मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया
- अभी भी इस केस में तीन आरोपी चल रहे हैं फरार
- अपराधियों की गिरफ्तारी के मामले में शहर के लोगों ने पुलिस को किया सम्मानित
खरगोन
एमपी (Madhya Pradesh News) के खरगोन में डेढ़ किलो सोना लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सोना लूटकर पीड़ित को गोली मारने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में तीन आरोपी अभी फरार हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या और लूट के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने एक सप्ताह में खुलासा किया है। मृतक के पास के दुकान के बंगाली कारीगर ने हत्यारों और लुटेरों को बड़ी मात्रा में सोना होने की जानकारी दी थी।
दरअसल, एक सप्ताह पहले सनावद नगर में डेढ़ किलो सोने की लूट और कारोबारी कारीगर की गोली मारकर निर्मम हत्या के मामले में एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने खुलासा किया है। सनावद नगर के इतिहास में सबसे बड़ी आपराधिक घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया था। उसकी हत्या के बाद पुलिस लगातार इस मामले में पड़ताल कर आरोपियों की पतारसी का प्रयास कर रही थी। एसपी चौधरी ने बताया कि नगर में पिछले रविवार हुई हत्या के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में दिशा निर्देशित कर पुख्ता कार्रवाई करने के लिए लगातार मार्गदर्शन दे रहे थे।
वहीं, पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए अलग- अलग टीम बनाकर लगातार तलाश कर रही थी। कुछ दिनों तक पुलिस लगातार आरोपियों नजर रखी, उसके बाद उन्हें हिरासत में लिया है। पांच आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हुई है। तीन की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार अपराधियों को सूचना मिली थी कि शेख इब्बादुल के पास काफी मात्रा में सोना रहता है। इस बात की सूचना मृतक के पास वाली दुकान पर काम करने वाले बंगाली कारीगर ने ही आरोपी अलीम पटेल को दी थी। इसके बाद अलीम पटेल ने योजनाबद्ध तरीके से कादिर, जाहिद, सद्दाम और जिगर को घटना में अंजाम देने के लिए योजना में शामिल किया।
इसके बाद आरोपी मृतक की रेकी करने लगे थे। घटना को अंजाम देने के लिए सभी को अलग-अलग काम सौंपे गए थे। 12 दिसंबर को गैंग के सभी सदस्य प्लान के अनुसार अपने काम में लग गए और सुनार पर हमला कर लूटने के लिए अलीम पटेल ने जेल के अपने पूर्व साथी को बुलाया। मौका मिलते ही आरोपियों ने सुनार पर गोली चलाई और सोने लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में अलीम पटेल, कादिर, जाहिर खान, सद्दाम और जिगर सभी निवासी सनावद को हिरासत में लिया है। वहीं, पुलिस की इस सफलता पर शहर के नागरिकों ने उन्होंने सम्मानित किया है। पुलिस अधिकारी घटना के बारे में जब मीडिया को जानकारी दे रहे थे, तब बड़ी संख्या में शहर के नागरिक बाहर में मौजूद थे।
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
हाइलाइट्स
- एमपी के खरगोन जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- पुलिस ने सोना लूट मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया
- अभी भी इस केस में तीन आरोपी चल रहे हैं फरार
- अपराधियों की गिरफ्तारी के मामले में शहर के लोगों ने पुलिस को किया सम्मानित
एमपी (Madhya Pradesh News) के खरगोन में डेढ़ किलो सोना लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सोना लूटकर पीड़ित को गोली मारने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में तीन आरोपी अभी फरार हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या और लूट के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने एक सप्ताह में खुलासा किया है। मृतक के पास के दुकान के बंगाली कारीगर ने हत्यारों और लुटेरों को बड़ी मात्रा में सोना होने की जानकारी दी थी।
दरअसल, एक सप्ताह पहले सनावद नगर में डेढ़ किलो सोने की लूट और कारोबारी कारीगर की गोली मारकर निर्मम हत्या के मामले में एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने खुलासा किया है। सनावद नगर के इतिहास में सबसे बड़ी आपराधिक घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया था। उसकी हत्या के बाद पुलिस लगातार इस मामले में पड़ताल कर आरोपियों की पतारसी का प्रयास कर रही थी। एसपी चौधरी ने बताया कि नगर में पिछले रविवार हुई हत्या के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में दिशा निर्देशित कर पुख्ता कार्रवाई करने के लिए लगातार मार्गदर्शन दे रहे थे।
वहीं, पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए अलग- अलग टीम बनाकर लगातार तलाश कर रही थी। कुछ दिनों तक पुलिस लगातार आरोपियों नजर रखी, उसके बाद उन्हें हिरासत में लिया है। पांच आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हुई है। तीन की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार अपराधियों को सूचना मिली थी कि शेख इब्बादुल के पास काफी मात्रा में सोना रहता है। इस बात की सूचना मृतक के पास वाली दुकान पर काम करने वाले बंगाली कारीगर ने ही आरोपी अलीम पटेल को दी थी। इसके बाद अलीम पटेल ने योजनाबद्ध तरीके से कादिर, जाहिद, सद्दाम और जिगर को घटना में अंजाम देने के लिए योजना में शामिल किया।
इसके बाद आरोपी मृतक की रेकी करने लगे थे। घटना को अंजाम देने के लिए सभी को अलग-अलग काम सौंपे गए थे। 12 दिसंबर को गैंग के सभी सदस्य प्लान के अनुसार अपने काम में लग गए और सुनार पर हमला कर लूटने के लिए अलीम पटेल ने जेल के अपने पूर्व साथी को बुलाया। मौका मिलते ही आरोपियों ने सुनार पर गोली चलाई और सोने लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में अलीम पटेल, कादिर, जाहिर खान, सद्दाम और जिगर सभी निवासी सनावद को हिरासत में लिया है। वहीं, पुलिस की इस सफलता पर शहर के नागरिकों ने उन्होंने सम्मानित किया है। पुलिस अधिकारी घटना के बारे में जब मीडिया को जानकारी दे रहे थे, तब बड़ी संख्या में शहर के नागरिक बाहर में मौजूद थे।