खतरों के खिलाड़ी 13 में नहीं होंगी प्रियंका चाहर चौधरी, मेकर्स को बिना कारण बताए पीछे हट गईं
अब अगर ईटाइम्स की हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ने ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) में जाने से इनकार कर दिया है। ईटाइम्स टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका शुरुआत में ऑफर को लेकर एक्साइटेड थीं, उन्होंने अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के मेकर्स को बता दिया है कि वह शो में हिस्सा नहीं लेंगी। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मेकर्स प्रियंका से परेशान हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें रोहित शेट्टी के होस्ट शो में नहीं आने का कारण नहीं बताया है।
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नहीं होंगी प्रियंका
एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि ऐसा लगता है जैसे वह शो से बाहर निकल गई हैं। सूत्र ने यह भी कहा कि अगर उनके पास कोई दूसरे प्रोजेक्ट हैं, जो उनके अनुसार, खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 जितना ही अच्छे और आकर्षक है, तो उन्हें मेकर्स को साथ साफ तौर पर कह देना चाहिए था। सूत्र ने कहा, ‘शायद वह क्लियर थीं लेकिन एक बात अब तय है, वह पीछे हट चुकी हैं।’
सलमान ने भी की प्रियंका की तारीफ
अगर प्रियंका के ‘बिग बॉस 16’ के सफर के बारे में बात करें, तो उन्होंने ट्रॉफी नहीं उठाई लेकिन अपने डाउन-टू-अर्थ और प्यारे नेचर के साथ कई दिल जीते। सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में लॉक होने के दौरान प्रियंका चाहर चौधरी अपनी राय के बारे में मुखर होने के लिए जानी जाती थीं और उन्हें जताने में कभी असफल नहीं हुईं। उनकी तेज आवाज की अक्सर सलमान खान और दर्शकों ने भी सराहना की। वह टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल थीं और टॉप 3 में पहुंचने के बाद बाहर हो गई थीं।
Priyanka Chahar Choudhary Interview: इन बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम करना चाहती हैं प्रियंका चाहर चौधरी
प्रियंका चाहर चौधरी की फिल्म
वर्कफ्रंट पर प्रियंका चाहर चौधरी को आखिरी बार अंकित गुप्ता के साथ हिट म्यूजिक वीडियो ‘कुछ इतने हसीन’ में देखा गया था। ऐसी कई अफवाहें हैं कि प्रियंका शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ करेंगी और राजकुमार हिरानी के साथ काम करेंगी। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।