खजुराहो लोकसभा सीट: समाजवादी पार्टी ने मीरा दीपक यादव को प्रत्याशी बनाया, चुनावी मैदान में नया दांव | SP Nominates Meera Yadav for Khajuraho LS Seat | News 4 Social

3
खजुराहो लोकसभा सीट: समाजवादी पार्टी ने मीरा दीपक यादव को प्रत्याशी बनाया, चुनावी मैदान में नया दांव | SP Nominates Meera Yadav for Khajuraho LS Seat | News 4 Social


खजुराहो लोकसभा सीट: समाजवादी पार्टी ने मीरा दीपक यादव को प्रत्याशी बनाया, चुनावी मैदान में नया दांव | SP Nominates Meera Yadav for Khajuraho LS Seat | News 4 Social

दो दिन में बदल दिया प्रत्याशी इंडिया गठबंधन में खजुराहो लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। दो दिन पहले सपा ने इस सीट से डॉ. मनोज यादव को प्रत्याशी घोषित किया था और उन्होंने चुनावी तैयारियां शुरू भी कर दीं थीं। लेकिन, सोमवार की शाम पार्टी ने अपना फैसला बदलते हुए मीरा दीपक यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया।

मीरा पहले विधायक रह चुकीं हैं बता दें कि मीरा दीपक यादव निवाड़ी से विधायक रह चुकी हैं, जबकि उनके पति दीपनारायण यादव दो बार गरौठा से विधायक रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला ने बताया कि पार्टी की ओर से खजुराहो सीट से मीरा दीपक यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।