क्या टूटेगा ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड? RRR Making Video में दिखा अजय देवगन, आलिया का जबर अंदाज h3>
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) बड़े पर्दे पर एक बार फिर ‘बाहुबली’ (Bahubali) जैसा दम दिखाने वाले हैं। उनकी फिल्म RRR के सेट से मेकिंग वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी इस फिल्म के अभी से दीवाने हो जाएंगे। वीडियो (RRR Making Video) में भव्य सेट है, जहां दौड़-भाग से लेकर आगजनी के खतरनाक सीन शूट हो रहे हैं। इन सब के बीच जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का दमदार अंदाज दिख रहा है।
मेकिंग वीडियो ने बढ़ाई फिल्म को लेकर बैचेनी
जब से राजामौली ने RRR की घोषणा की है, सोशल मीडिया पर फैन्स इस फिल्म के लिए खासे उत्सुक नजर आ रहे हैं। फिर चाहे #KomaramBheemNTR या #SitaramarajuCharan , आए दिन ट्विटर पर फिल्म से जुड़े हैशटैग ट्रेंड में रहते हैं। वहीं, अब मेकिंग वीडियो देखकर उत्साह और बढ़ गया है।
‘अल्टीमेट थिएटर एक्सपीरियंस’
‘आरआरआर’ इसी साल अक्टूबर में रिलीज होनी है। डायरेक्टर एसएस राजामौली, पेन मूवीज और आरआरआर की टीम ने ट्विटर पर यह मेकिंग वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘अल्टीमेट थिएटर एक्सपीरियंस को बनाने के पीछे का प्रयास यहां है!’
क्या है RRR की कहानी, क्या है किरदार
फिल्म की कहानी देश की स्वतंत्रता से पहले समय की है। लिहाजा, एसएस राजामौली और उनकी टीम ने सेट भी उसी अंदाज में तैयार किया है। मेकिंग वीडियो देखकर यह बात तो स्पष्ट है कि यह दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट होने वाला है। वीडियो में फिल्म में लीड किरदार निभा रहे ऐक्टर्स की झलक भी है। यह फिल्म स्वतंत्रता से पहले के भारत में स्वतंत्रता सेनानियों, कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामराजू के जीवन पर आधारित है। कहानी को फिल्म के हिसाब से कल्पनाओं के साथ तैयार किया गया है।
13 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड होगी रिलीज
जाहिर तौर पर राजामौली और उनकी टीम यही चाहेगी कि इस मल्टीस्टारर फिल्म के जरिए वह ‘बाहुबली’ के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ें। यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई अन्य भाषाओं में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट 13 अक्टूबर 2021 रखी गई है। लेकिन कोरोना संक्रमण और थिएटर्स के बंद होने के कारण अभी इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। बाकी मेकर्स ने अपने ट्वीट में ‘अल्टीमेट थिएटर एक्सपीरियंस’ लिखकर यह जरूर साफ कर दिया है कि वह फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे।
जब से राजामौली ने RRR की घोषणा की है, सोशल मीडिया पर फैन्स इस फिल्म के लिए खासे उत्सुक नजर आ रहे हैं। फिर चाहे #KomaramBheemNTR या #SitaramarajuCharan , आए दिन ट्विटर पर फिल्म से जुड़े हैशटैग ट्रेंड में रहते हैं। वहीं, अब मेकिंग वीडियो देखकर उत्साह और बढ़ गया है।
‘अल्टीमेट थिएटर एक्सपीरियंस’
‘आरआरआर’ इसी साल अक्टूबर में रिलीज होनी है। डायरेक्टर एसएस राजामौली, पेन मूवीज और आरआरआर की टीम ने ट्विटर पर यह मेकिंग वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘अल्टीमेट थिएटर एक्सपीरियंस को बनाने के पीछे का प्रयास यहां है!’
क्या है RRR की कहानी, क्या है किरदार
फिल्म की कहानी देश की स्वतंत्रता से पहले समय की है। लिहाजा, एसएस राजामौली और उनकी टीम ने सेट भी उसी अंदाज में तैयार किया है। मेकिंग वीडियो देखकर यह बात तो स्पष्ट है कि यह दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट होने वाला है। वीडियो में फिल्म में लीड किरदार निभा रहे ऐक्टर्स की झलक भी है। यह फिल्म स्वतंत्रता से पहले के भारत में स्वतंत्रता सेनानियों, कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामराजू के जीवन पर आधारित है। कहानी को फिल्म के हिसाब से कल्पनाओं के साथ तैयार किया गया है।
13 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड होगी रिलीज
जाहिर तौर पर राजामौली और उनकी टीम यही चाहेगी कि इस मल्टीस्टारर फिल्म के जरिए वह ‘बाहुबली’ के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ें। यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई अन्य भाषाओं में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट 13 अक्टूबर 2021 रखी गई है। लेकिन कोरोना संक्रमण और थिएटर्स के बंद होने के कारण अभी इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। बाकी मेकर्स ने अपने ट्वीट में ‘अल्टीमेट थिएटर एक्सपीरियंस’ लिखकर यह जरूर साफ कर दिया है कि वह फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे।