क्‍या अविका गौर बन गई हैं बिन ब्याही मां? मनीष रायसिंघन के ‘बच्चे’ पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी

389
क्‍या अविका गौर बन गई हैं बिन ब्याही मां? मनीष रायसिंघन के ‘बच्चे’ पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी


क्‍या अविका गौर बन गई हैं बिन ब्याही मां? मनीष रायसिंघन के ‘बच्चे’ पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी

‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) फेम अविका गौर (Avika Gor) और उनके एक्‍स को-स्‍टार मनीष रायसिंघन (Manish Raisinghan) को लेकर लंबे समय से तमाम तरह की बातें हो रही हैं। पहले यह कहा गया कि दोनों अफेयर है, जबकि बाद में यहां तक चर्चा हुई कि अविका और मनीष का एक बच्‍चा भी है, जिसे दोनों ने दुनिया से छ‍िपाकर रखा है। मनीष ने इस बीच 2020 में संगीता चौहान (Sangeeta Chauhan) से शादी कर ली। जबकि अविका को लेकर चर्चाओं का दौर जारी रहा। अब अविका ने इस पूरे मामले में एक बार फिर चुप्‍पी तोड़ी है।

‘यह नामुमकिन है, सवाल ही नहीं उठता’

अविका गौर और मनीष रायसिंघन ने टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में साथ काम किया था। अविका ने अब आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्‍यू में ‘सीक्रेट चाइल्‍ड’ की चर्चाओं पर चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा है, ‘यह नामुमकिन है! सवाल ही नहीं उठता! ऐसे कई आर्टिकल्‍स देखे, जिसमें कहा गया कि हमने बच्‍चा छुपा के रखा है। हम आज भी बहुत करीब हैं। वह हमेशा मेरी जिंदगी में एक खास स्‍थान पर रहेंगे। मेरी जिंदगी के सफर में 13 साल की उम्र से लेकर अब तक, वह मेरे सबसे करीबी दोस्‍त रहे हैं।’

‘वो मेरी पापा के उम्र के हैं’

अविका आगे कहती हैं, ‘मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वैसे, जानकारी के लिए बता दूं कि मनीष मुझे उम्र में 18 साल बड़े हैं। मैंने देखा है कि उनके अंदर आज भी एक बच्‍चा है। इस उम्र में उनसे यह सब सीखने की जरूरत है। आज भी जब मुझसे लोग पूछते हैं कि क्‍या मेरे और उनके बीच कुछ चल रहा है तो मेरा यही जवाब होता है कि यार, मेरे पापा से थोड़े छोटे हैं वो।’

‘हमें ऐसी खबरें पढ़कर हंसी आती है’

अविका ने बताया कि शुरुआती दौर में ऐसी अफवाहां से वह थोड़ी परेशान हो गई थीं। यहां तक कि दोनों ने आपसी रजामंदी से दो हफ्ते तक बात नहीं करने का भी फैसला किया था। लेकिन जब फिर भी मीडिया में नए बेतुके रिपोर्ट्स आने बंद नहीं हुए, तो अविका और मनीष ने यही सोचा कि इस दूरी को बनाए रखने का कोई फायदा नहीं है। अविका कहती हैं, ‘उसके बाद से हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हम जब भी हमारे बारे में कोई पुरानी खबर पढ़ते हैं, हमें हंसी आ जाती है।’

‘मेरी पत्‍नी को भी लगा था कि मैं और अविका कपल हैं’

इसी साल की शुरुआत में मनीष रायसिंघन ने ‘ईटाइम्‍स’ को दिए एक इंटरव्‍यू दिया था। उसमें उन्‍होंने कहा था कि उनकी पत्‍नी संगीता को भी एक समय ऐसा लगता था कि अविका और वह कपल हैं। मनीष बताते हैं, ‘जब मैं और संगीता ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, उसे भी यह भ्रम हुआ था कि मैं और अविका कपल हैं। मुझे उसे समझाना पड़ा था कि हम सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त हैं।’ मनीष बताते हैं कि संगीता ने तब उनसे कहा था कि अविका के साथ उनकी जैसी कैमिस्‍ट्री है, किसी को भी यह गलतफहमी हो जाएगी।

अविका ने हाल ही लिया है बड़ा फैसला

अविका गौर अभी बीते दिनों ही अपने एक फैसले के कारण भी चर्चा में रहीं। अविका ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि उन्‍होंने कभी भी किसी फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन नहीं करने का फैसला किया है। अविका के इस कदम की काफी तारीफ भी हुई। बताया जाता है कि अविका को कई ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स के ऑफर आए थे, जिसे उन्‍होंने ठुकरा दिया। अविका कहती हैं, ‘हमें समझना होगा कि इंसान की पर्सनैलिटी उसके काम और व्‍यवहार से बनती है, न कि उसके गोरे या सांवले रंग से।’



Source link