क्लास 1 में प्रवेश के लिए परिवार पहचानपत्र अनिवार्य, जानें फरीदाबाद के स्कूलों में एडमिशन के लिए क्या जरूरी

15
क्लास 1 में प्रवेश के लिए परिवार पहचानपत्र अनिवार्य, जानें फरीदाबाद के स्कूलों में एडमिशन के लिए क्या जरूरी

क्लास 1 में प्रवेश के लिए परिवार पहचानपत्र अनिवार्य, जानें फरीदाबाद के स्कूलों में एडमिशन के लिए क्या जरूरी

फरीदाबाद में नए सत्र को लेकर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें पहली कक्षा में एडमिशन को लेकर अभिभावकों को राहत दी गई है। अभी तक एक अप्रैल तक 6 वर्ष पूरे कर चुके छात्रों को ही पहली कक्षा में दाखिला दिया जाना था लेकिन अब 6 महीने की छूट मिली है।

 

क्लास 1 में प्रवेश के लिए परिवार पहचानपत्र अनिवार्य, जानें फरीदाबाद के स्कूलों में एडमिशन के लिए क्या जरूरी
फरीदाबाद: स्कूलों में एक अप्रैल से नया सेशन शुरू हो चुका है। पहले दिन शनिवार होने के चलते कम स्टूडेंट्स स्कूल पहुंचे थे। हालांकि, सोमवार से स्टूडेंट्स की अच्छी-खासी संख्या पहुंचने की उम्मीद है। कई स्कूलों में स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। स्कूलों में आज ओरिएंटेशन कार्यक्रम और प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कई स्कूलों में हवन यज्ञ भी होगा। एत्मादपुर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी विद्यालय फरीदाबाद में शनिवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया। स्कूल के मुख्य शिक्षक चतर सिंह ने बताया कि बच्चों को टीका लगाकर फूलों की माला पहनाकर उपहार देकर स्वागत किया गया। फरीदाबाद के स्कूलों में इस साल नई शिक्षा नीति 2020 के तहत एडमिशन लिए जा रहे हैं। इसके तहत साढ़े पांच साल वाले स्टूडेंट को पहली क्लास में एडमिशन दिया जा रहा है।

एडमिशन के लिए ये डॉक्युमेंट्स साथ लाएं

ज़िला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी ने बताया कि एक अप्रैल तक जो बच्चा साढ़े पांच साल का होगा, उसे पहली क्लास में एडमिशन दिया जाएगा। एडमिशन के लिए अभिभावक अपने साथ परिवार पहचान पत्र अवश्य लाएं। इसके अलावा निगम या SDM कार्यालय द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाणपत्र लाना भी अनिवार्य है।

9वीं और 10वीं के लिए इतनी होगी फीस

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए प्रपत्र के अनुसार 9वीं व 10वीं कक्षा के लिए पांच रुपये एडमिशन फीस, 25 रुपये मासिक फीस, रेड क्रॉस फंड व चाइल्ड वेलफेयर फंड के लिए क्रमशः 45 व 24 रुपये सालाना जमा करने होंगे। वहीं 11वीं व 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए आर्ट स्ट्रीम के छात्र की फीस 50 रुपये मासिक, कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र के लिए 60 रुपये फीस व साइंस स्ट्रीम के लिए 75 रुपये मासिक फीस जमा करनी होगी। इसके अलावा रेडक्रॉस फंड व चाइल्ड वेलफेयर फंड के लिए 24 रुपये सालाना देने होंगे।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News