क्रेजी किया रे: 12 घंटे से कम समय में 70 हजार से ज्यादा भारतीयों ने बुक किया ये फोन, खुद कंपनी भी हैरान

133
क्रेजी किया रे: 12 घंटे से कम समय में 70 हजार से ज्यादा भारतीयों ने बुक किया ये फोन, खुद कंपनी भी हैरान

क्रेजी किया रे: 12 घंटे से कम समय में 70 हजार से ज्यादा भारतीयों ने बुक किया ये फोन, खुद कंपनी भी हैरान

सैमसंग के लेटेस्ट गैलेक्सी S22 सीरीज स्मार्टफोन का क्रेज भारतीयों के बीच बढ़ता जा रहा है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीरीज ने भारत में एक नया फ्लैगशिप रिकॉर्ड बना लिया है। सैमसंग के अनुसार, कंपनी ने 12 घंटे से भी कम समय में 70,000 से अधिक प्री-बुकिंग हासिल कर ली है। भारत में गैलेक्सी S22 सीरीज की प्री-बुकिंग 23 फरवरी से शुरू हो चुकी है।

सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर और हेड ऑफ प्रोडक्ट मार्केटिंग आदित्य बब्बर ने कहा “नई गैलेक्सी S22 सीरीज को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए हम अपने उपभोक्ताओं के आभारी हैं। गैलेक्सी S22 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर बेहद उत्साहजनक हैं और हम अपने ग्राहकों को ये डिवाइस जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मामूली दाम में स्मार्टवॉच और बड्स

– गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 26999 रुपए कीमत की Galaxy Watch4 स्मार्टवॉच केवल 2999 रुपए में मिलेगी। गैलेक्सी वॉच4 सीरीज कई पावरफुल हेल्थ और वेलनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है, जो उपयोगकर्ताओं की शरीर की संरचना, नींद के पैटर्न, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल और पल्स को ट्रैक करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें- iPhone 13 पर महाबचत: ₹29000 कम में मिल रहा ₹80000 का फोन; यहां से खरीदना होगा

– वहीं, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 11999 रुपये कीमत के Galaxy Buds2 मात्र 999 रुपये में मिलेंगे। गैलेक्सी बड्स2 इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए प्रीमियम साउंड क्वालिटी प्रदान करता है और एडवांस्ड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) तकनीक से आथे हैं, जो अवांछित परिवेश शोर को रोकता है।

– इसके अलावा, Galaxy S और Galaxy Note सीरीज के ग्राहकों को 8000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा जबकि अन्य डिवाइस होल्डर्स को 5000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। जो ग्राहक Samsung Finance+ के माध्यम से इन डिवाइसेस को खरीदने का विकल्प चुनते हैं, वे 5000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सपना सच: भारत में हजारों रुपये सस्ता हुआ iPhone 13, साथ मिल रहा ₹6000 का कैशबैक

11 मार्च 2022 से शुरू होगी बिक्री

भारत में उपभोक्ता अपने गैलेक्सी S22 अल्ट्रा, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 को 23 फरवरी से 10 मार्च तक प्रमुख रिटेल आउटलेट्स, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और अमेजन पर प्री-बुक कर सकते हैं। गैलेक्सी S22 सीरीज की बिक्री 11 मार्च 2022 से शुरू होगी।

फोन में क्या है खास

सैमसंग ने गुरुवार (17, फरवरी 2022) को अपने तीन धांसू स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को भारत में लॉन्च किया। सैमसंग ने पिछले हफ्ते गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 इवेंट में गैलेक्सी S22 सीरीज़ को वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। ये पिछले साल आए गैलेक्सी S21 मॉडल के अपग्रेड वर्जन हैं। गैलेक्सी S22 अल्ट्रा, रेंज में सबसे प्रीमियम मॉडल होने के नाते, गैलेक्सी एस सीरीज़ पर गैलेक्सी नोट जैसा फील देने के लिए इंटीग्रेटेड एस-पेन सपोर्ट लाता है। गैलेक्सी S22 फैमिली के इंडियन वर्जन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें- 10min की चार्जिंग में दिनभर चलेगी ये Smartwatch, मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और तेज प्रोसेसर

भारत में इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

1. Galaxy S22 (8GB+128GB) कीमत: ₹72,999;  कलर: फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन

2. Galaxy S22 (8GB+256GB) कीमत: ₹76,999;  कलर: फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन

3. Galaxy S22+ (8GB+128GB) कीमत: ₹84,999;  कलर: फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन

4. Galaxy S22+ (8GB+256GB) कीमत: v88,999;  कलर: फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, ग्रीन

5. Galaxy S22 Ultra (12GB+256GB) कीमत: ₹1,09,999;  कलर: बरगंडी, फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट

6. Galaxy S22 Ultra (12GB+512GB) कीमत: ₹1,18,999;   कलर: बरगंडी, फैंटम ब्लैक

 



Source link