क्यों हो रहा है ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का झगड़ा? क्या है वाइनयार्ड का मामला, जानिए सब कुछ

111
क्यों हो रहा है ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का झगड़ा? क्या है वाइनयार्ड का मामला, जानिए सब कुछ


क्यों हो रहा है ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का झगड़ा? क्या है वाइनयार्ड का मामला, जानिए सब कुछ

हॉलिवुड ऐक्टर ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने अपनी एक्स वाइफ एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐक्ट्रेस ने अपना हिस्सा बेचकर उन्हें ‘नुकसान पहुंचाने’ की कोशिश की है। ऐक्टर के मुताबिक, एंजेलीना ने रूसी व्यवसायी को फ्रांसीसी वाइनरी में अपनी 50 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है और ऐसा करके उन्होंने उनको ‘नुकसान पहुंचाने’ की कोशिश की है। ब्रैड पिट की टीम ने कोर्ट में लीगल डॉक्यूमेंट्स सबमिट भी किए हैं, जिसमें ये बातें कही गई हैं। लेकिन आखिर ये वाइनयार्ड (Vineyard) का मालमा है क्या, जिस पर बात इनके बीच इतनी बढ़ गई है? आइए आगे बताते हैं।

दरअसल, अक्टूबर, 2021 में एंजेलीना ने वाइनयार्ड का अपना 50 फीसदी हिस्सा एक ‘अजनबी’ को बेच दिया था, जहां ब्रैड से 2014 में उनकी शादी हुई थी। ब्रैड पिट ने फरवरी, 2022 में ही केस करते हुए कहा था उनकी एंजेलीना के साथ डील हुई थी कि वह दोनों बिना एक-दूसरे से पूछे इसे नहीं बेचेंगे। लेकिन ऐक्ट्रेस ने इस डील को तोड़ दिया। ब्रैड पिट ने दावा किया कि उनकी पूर्व पत्नी ने वाइनयार्ड का आधा हिस्सा रूस के अरबपति यूरी शेफ़लर की सहायक कंपनी टेन्यूट डेल मोंडो को बेचकर जानबूझकर उन्हें ‘नुकसान पहुंचाने’ की कोशिश की है। इसी वजह से उन पर केस भी फाइल किया है। उनके वकील ने कोर्ट में तर्क देते हुए शेफलर को ‘जहरीले इरादों के साथ एक अजनबी’ भी बताया है।

Brad Pitt ने Angelina Jolie पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट में दर्ज किया मुकदमा
क्या ब्रैड पिट ने एंजेलीना पर झूठा केस किया?
खबरों के मुताबिक, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद शेफलर ने एक बयान जारी किया था। बताया था कि उन्हें ‘पुतिन का विरोध करने की वजह से रूस से निर्वासित कर दिया गया है। वहीं, AFP की रिपोर्ट में बताया गया है कि जोली ने शेफलर के साथ हुई डील पर साइन करने से पहले एक्स हसबैंड ब्रैड पिट को कई ऑफर दिए थे। सूत्रों का कहना है कि एंजेलीना जोली के खिलाफ जो ब्रैड पिट ने जो केस किया है, वह ‘झूठी कहानी’ है। इतना ही नहीं, मामले की सच्चाई अभी तक पब्लिक भी नहीं की गई है।

brad pitt

ब्रैड पिट ने अपनी एक्स वाइफ एंजेलीना जोली पर गंभीर आरोप लगाए।

ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली को मिली बच्‍चों की जॉइंट कस्‍टडी, ऐक्‍ट्रेस ने जज पर उठाए सवाल
14 साल पहले पिट- जोली ने खरीदा थी ये यूनिट
ब्रैड पिट और एंजेलीना ने साल 2008 में साउथ ईस्ट फ्रांस में मासे और नीस के बीच स्थित मिरावल में हिस्सेदारी खरीदी थी। यहीं पर दोनों ने साल 2014 में दोनों ने शादी की थी। ब्रैड पिट ने बताया था कि ये यूनिट दुनिया की सबसे मशहूर वाइन बनाती है जिसका एनुअल रेवेन्यू 50 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा का है।

एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट पर लगाए घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप, कहा- सबूत हैं उसने मारपीट की
ब्रैड पिट-एंजेलीना जोली के बीच शादी-तलाक
एंजेलीना और ब्रैड की मुलाकात साल 2005 में फिल्‍म ‘मिस्‍टर एंड मिसेज स्‍म‍िथ’ के सेट पर हुई थी। यहीं पर इनको एक-दूसरे से प्यार हुआ था। लंबे समय तक लिव-इन में रहने के बाद दोनों ने 2014 में शादी कर ली थी। लेकिन दो साल बाद 2016 में इन्होंने तलाक का फैसला किया। खबरें आई थीं कि एंजेलिना ने ब्रैड पर काला जादू करने का आरोप लगाया था। इसी वजह से इनका तलाक हुआ है। खैर, साल 2019 में कोर्ट ने उन्हें ‘सिंगल स्टेटस’ दे दिया। फिर 2021 में एंजेलिना ने एक्स हसबैंड पर कोर्ट में घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि तलाक केस की सुनवाई के दौरान ब्रैड पिट ने उनके साथ हिंसा की थी, जिसका सबूत उनके पास मौजूद है। लेकिन इन दावों को विपक्षी पार्टी ने फर्दी करार दिया था।

brad pitt

एंजेलीना ने वाइनयार्ड का अपना 50 फीसदी हिस्सा एक अजनबी को बेच दिया है।

वुर्चअल मीट में फर्ल्‍ट करते नजर आए ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्‍टन, वायरल हुआ वीडियो
ब्रैड पिट-एंजेलीना जोली के बच्चे
बैड और एंजेलिना के छह बच्चे हैं। इनमें से तीन उनके बायोलॉजिकल और 3 गोद लिए हुए हैं। इनमें मैड्डॉक्‍स की उम्र 20 साल है, पैक्‍स की 18 साल, जहारा की 17 साल, शिलोह की 15 साल और दो जुड़वा बच्‍चों नॉक्‍स और विवियेन की 13 साल है। तलाक फाइल करने के बाद कोर्ट ने दोनों को ही बच्चों की जॉइंट कस्टडी सौंप दी थी।



Source link