क्‍या फिर बिखरने वाली है Charu Asopa और Rajeev Sen की शादीशुदा जिंदगी? बेटी के लिए पोस्‍ट कर रहा इशारा

312
क्‍या फिर बिखरने वाली है Charu Asopa और Rajeev Sen की शादीशुदा जिंदगी? बेटी के लिए पोस्‍ट कर रहा इशारा


क्‍या फिर बिखरने वाली है Charu Asopa और Rajeev Sen की शादीशुदा जिंदगी? बेटी के लिए पोस्‍ट कर रहा इशारा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई (Sushmita Sen’s Brother) राजीव सेन (Rajeev Sen) अक्सर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। साल 2019 में उनकी शादी ऐक्ट्रेस चारू असोपा (Rajeev Sen) से हुई थी, लेकिन वेडिंग के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने की खबरें सामने आने लगी। कोरोना वायरस लॉकडाउन में उनके बीच इतनी अनबन हुई कि राजीव घर छोड़कर दिल्ली चले गए थे, लेकिन जब इनकी जिंदगी में नन्ही परी जियाना का जन्म हुआ तो फैंस को ऐसा लगा कि अब सब कुछ ठीक है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनके सोशल मीडिया पर जो दिखाई दे रहा है, उससे फैंस में खलबली है। ऐसा लग रहा है कि राजीव और चारू के बीच सबकुछ ठीक नहीं है!

राजीव और चारू के घर 4 महीने पहले बेटी की किलकारियां गूंजी थी। दोनों बहुत खुश थे, लेकिन उनके सोशल मीडिया पर झांका जाए तो उन्होंने लंबे समय से एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर नहीं की हैं। कुछ दिन पहले चारू अपनी बेटी के साथ होमटाउन (बीकानेर) भी चली गईं।

बेटी को मिस कर रहे हैं राजीव

अब राजीव अपनी बेटी को बहुत मिस कर रहे हैं। उन्होंने यूट्यूब चैनल पर चारू और जियाना के साथ एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, ‘जियाना अपने डैडी के घर वापस आ जाओ। इतना ट्रैवल करना तुम्हारे लिए ठीक नहीं है… तुम्हें लंबे समय से नहीं देखा… जल्दी से आओ और मेरे साथ खेलो।’

चारू ने राजीव के बिना सेलिब्रेट किया बर्थडे


चारू ने भी इस बार अपना बर्थडे राजीव के बगैर सेलिब्रेट किया। उन्होंने जियाना और अपनी फैमिली के साथ जश्न मनाया। उन्होंने उदयपुर में ट्रैवल किया और कई खूबसूरत फोटोज शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘ये बर्थडे बहुत स्पेशल है। मुझे अब तक का सबसे अच्छा गिफ्ट देने के लिए भगवान की आभारी हूं। आई लव यू जियाना सेन।’

फैंस का रिएक्शन


चारू और राजीव ने इस बारे में अभी तक ऑफिशियल कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन फैंस ने चारू और जियाना की लाइफ से राजीव की गैर हाजिरी को मिस करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘बच्चे के साथ पहला बर्थडे और आपका पति इस खुशी के पल में आसपास भी नहीं है। यहां तक कि सेलिब्रेशन में भी साथ नहीं है। क्या हुआ है उसे? कैसी शादी है ये?’ वहीं, दूसरे यूजर ने पूछा, ‘आपका पति कहां है? क्या वो अपने ससुराल वालों से मिलने नहीं गया…।’

राजीव के पोस्ट पर यूजर्स की सलाह


राजीव ने 15 फरवरी को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं। ये फोटोज गोवा की हैं, वो वहां घूमते और चिल करते दिखाई दे रहे हैं। उन्हें वाइफ और बेटी के बिना इंजॉय करता देख फैंस नसीहत दे रहे हैं। वो कह रहे हैं कि दोनों को इस तरह से ‘सफर’ करता देख दुख हो रहा है। वो अपनी चीजें शॉर्ट कर लें। बेटी पर ध्यान देना जरूरी है। दोनों बात करें और मैटर को सुलझाएं।

पहले भी हुआ था मतभेद
ये पहली बार नहीं है, जब दोनों के बीच मतभेद सामने आए हैं। बच्चे के जन्म से पहले भी चारू और राजीव के बीच काफी अनबन थी। इस वजह से बाद में घर छोड़कर दिल्ली आ गए थे।

rajeev sen charu asopa marriage in trouble





Source link