क्या फिर चलेगा Himesh Reshammiya का ‘सुरूर’? दमदार अंदाज में फिर लेकर आए ये सॉन्ग

307
क्या फिर चलेगा Himesh Reshammiya का ‘सुरूर’? दमदार अंदाज में फिर लेकर आए ये सॉन्ग


क्या फिर चलेगा Himesh Reshammiya का ‘सुरूर’? दमदार अंदाज में फिर लेकर आए ये सॉन्ग

नई दिल्ली: दिग्गज म्यूजिशियन और सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का नया गाना ‘सुरूर 2021’ रिलीज हो गया है. Himesh Reshammiya Melodies नाम के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने इस गाने के जरिए एक बार फिर से पुराने अंदाज में वापसी करने की कोशिश की है.

पुरानी यादें ताजा करने की कोशिश
हिमेश (Himesh Reshammiya) एक बार फिर से अपने उसी नाक से गाने वाले अंदाज में दर्शकों को रिझाने की कोशिश की है, हालांकि वह पुराना वाला जादू चला सकेंगे या नहीं ये जल्द ही साफ हो जाएगा. रिलीज के कुछ ही देर बार गाने को बेहिसाब लाइक्स और व्यूज मिल गए हैं लेकिन क्या हिमेश का ये गाना भी पहले जितनी पॉपुलैरिटी पा सकेगा ये एक बड़ा सवाल है. गाने को शूट करने में अच्छा खासा पैसा खर्च किया गया है जो कि वीडियो में नजर भी आता है. उदिति सिंह पूरे गाने में हिमेश की लव इंट्रेस्ट के तौर पर नजर आई हैं.

प्रॉप बनकर कर रहीं उदिति सिंह
हालांकि उदिति (Uditi Singh) पूरे गाने में हिमेश के साथ हैं लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने किसी प्रॉप की भूमिका निभाई है क्योंकि गाने में एक भी फीमेल लाइन नहीं है और वो बस हिमेश के साथ ज्यादातर वक्त झूमती दिखी हैं. अगली चीज जो गाने में थोड़ी खलती है वो है इसकी लंबाई. हिमेश रेशमिया का ये गाना कुल मिलाकर 7 मिनट 11 सेकेंड का है जो कि थोड़ा बोझिल लगता है.

कैसा है पब्लिक का रिएक्शन?
गाने को लिखा है हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने और उन्हीं ने इसे आवाज दी है. वीडियो में भी हिमेश ही उदिति के साथ एक्टिंग करते नजर आए हैं और कोशिश की गई है हिमेश को किसी सुपरस्टार जैसा दिखाने की. जहां तक सोशल मीडिया रिएक्शन की बात है तो जहां कुछ फैंस हिमेश की वापसी से बहुत खुश हैं तो ज्यादातर कॉमेंट ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करते दिखाई पड़े.

ये भी पढ़ें

‘टिप टिप बरसा पानी’ पर राखी सावंत का FUNNY डांस, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगी हंसी

ऐसी दीवानगी: सोनू सूद से मिलने नंगे पांव ही हैदराबाद से मुंबई पहुंच गया उनका ये फैन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link