क्या पाकिस्तान से बेहतर यूपी की अर्थव्यवस्था? CM योगी का ये दावा शाहबाज शरीफ को चुभेगा
सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा है कि यूपी की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से बेहतर है। वे दावा करते हैं कि हम इसको शीघ्र और बेहतर कर देंगे। उनका कहना है कि यूपी में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से विकास हो रहा है। प्रदेश के समग्र विकास पर जोर दिया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार में यूपी आगे बढ़ रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में बदलाव हो रहा है। जातिवाद, परिवारवाद और क्षेत्रवाद को सरकार में कोई जगह नहीं दी गई है। इन तमाम मुद्दों के बीच पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से यूपी की तुलना ने एक अलग ही राजनीतिक चर्चा को जन्म दे दिया है। सवाल यह उठाया जा रहा है कि क्या पाकिस्तान से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था सही मायनों में मजबूत है?
पाकिस्तान की कंगाली बना है मुद्दा
हाल के समय में पाकिस्तान अपनी आर्थिक स्थितियों के कारण काफी चर्चा में है। पाकिस्तान में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। तेल, आटा, चावल से लेकर आम जरूरत की चीजें महंगी हो रही हैं। बिजली संकट गहराया हुआ है। विदेशी निवेशक पाकिस्तान में निवेश करने को इच्छुक नहीं दिख रहे हैं। दूसरी तरफ, अगर पाकिस्तान जैसे देश की तुलना में यूपी की स्थिति को देखा जाए तो यहां पिछले दिनों में बड़ा बदलाव आया है। कानून- व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल चर्चा का विषय रहा है। वहीं, निवेशकों के लिए कई सुधार किए गए हैं।
नीतियों में बदलाव ने यूपी को बड़े निवेश हब के रूप में मार्केट प्लेयरों के सामने विकल्प के रूप में पेश किया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी निवेशकों का उत्साह दिखा है। 10 से 12 फरवरी के बीच होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 17 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश होने की उम्मीद की जा रही है।
लगातार गिर रही है पाकिस्तान की जीडीपी
पाकिस्तान की जीडीपी में लगातार गिरावट आ रही है। प्रदेश में विदेशी मुद्रा भंडार न्यूनतम स्तर पर है। देश का खजाना खाली हो रहा है। आईएमएफ लोन देने के लिए कड़ी शर्तें लगाने को कह रहा है। देश की जीडीपी वर्ष 2022 में करीब 376 बिलियन डॉलर की है। इस लिहाज से यूपी की अर्थव्यवस्था को दखें तो वित्तीय वर्ष 2022-23 के आधार पर प्रदेश की जीडीपी करीब 240 बिलियन डॉलर की है। हालांकि, वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश की जीडीपी के 23 हजार करोड़ रुपए पार करने का अनुमान जताया जा रहा है। यह स्थिति पाकिस्तान की जीडीपी के आसपास होगी। विदेशी निवेश की संभावनाओं को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाले समय में सही भी साबित हो सकता है। वह यह कि यूपी की जीडीपी पाकिस्तान से बेहतर हो जाए।