क्या दिल्ली का किला भेद पाएगी पंजाब?, जानें कैसी है पिच और क्या मौसम का हाल

14
क्या दिल्ली का किला भेद पाएगी पंजाब?, जानें कैसी है पिच और क्या मौसम का हाल


क्या दिल्ली का किला भेद पाएगी पंजाब?, जानें कैसी है पिच और क्या मौसम का हाल

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का 59वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टकराने के लिए तैयार है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम चाहेगी कि वह अपने घर में पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करें। दिल्ली को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार मिली थी। इस कारण के कारण दिल्ली के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते भी मुश्किल हो गए। दिल्ली की टीम ने टूर्नामेंट में अपना 12वां मैच खेलने उतरेगी। दिल्ली को अब तक सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है जबकि वह 7 मैच हारी है।शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स का आईपीएल के 16वें सीजन में हाल बेहाल ही रहा है। पंजाब किंग्स इस सीजन में 11 मैच खेलकर सिर्फ 5 में जीत हासिल कर पाई है और पॉइंट्स टेबल में वह आठवें स्थान पर है। ऐसे में पंजाब की कोशिश होगी कि दिल्ली के खिलाफ वह जीत हासिल कर प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखे। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए कैसी रहेगी पिच और क्या है दिल्ली के मौसम का हाल।

दिल्ली बनाम पंजाब, पिच रिपोर्ट

दिल्ली और पंजाब के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के पिच स्लो रहने की उम्मीद है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले इस मैदान पर गेंदबाजी करना पसंद करेगी। वहीं दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजी की भूमिका काफी अहम हो सकती है। हालांकि इस मैदान पर बल्ले से खूब रन निकलता है।

आईपीएल में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर औसत स्कोर 170 रन का रहा है। इस मैदान पर आखिरी मुकाबला दिल्ली और आरसीबी के बीच खेला गया था। जिसमें आरसीबी ने 181 रन बनाए जिसे दिल्ली ने सिर्फ 16.1 ओवर में बना लिए थे। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि दिल्ली-पंजाब के बीच मैच में भी खूब चौके और छ्क्के देखने को मिलेंगे।

दिल्ली बनाम पंजाब, हेड टू हेड

आईपीएल में दिल्ली और पंजाब ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी है और मुकाबला बराबरी का रहा है। दोनों ही टीमें लीग में अब तक एक दूसरे से कुल 30 बार भिड़ चुकी है। इस दौरान 15 बार दिल्ली और 15 बार पंजाब की टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में अरुण जेटली के मैदान पर अब यह देखना होगा कि कौन सी टीम बढ़त बनाती है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाले मैच के लिए मौसम बिल्कुल साफ रहने का अनुमान है। मैच शाम को खेला जाएगा ऐसे में गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी। दिन का तापमान 40 डिग्री तक रहने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं बारिश का अनुमान ना के बराबर रहा है। पिछले कुछ सप्ताह से दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहे थे लेकिन पंजाब और दिल्ली के मैच में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। ऐसे में फैंस को एक पूरा और दमदार मैच देखने को मिल सकता है।

IPL 2023 Playoff Scenario: IPL प्लेऑफ में पहुंचने के किसके कितने चांस? 10 पॉइंट्स में समझें टीमों का हाल

Jos Buttler Fined: जोस बटलर पर लगा बड़ा जुर्माना, यशस्वी जायसवाल के लिए कुर्बान किया था अपना विकेट
IPL 2023: नहीं चला नीतीश राणा का गैंबल, पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने मार-मारकर निकाला तेल



Source link