क्‍या झूठे हैं यो यो हनी सिंह? शाहरुख के ‘लुंगी डांस’ को लेकर सुनाई है अलग-अलग तरह की 3 कहानियां

16
क्‍या झूठे हैं यो यो हनी सिंह? शाहरुख के ‘लुंगी डांस’ को लेकर सुनाई है अलग-अलग तरह की 3 कहानियां

क्‍या झूठे हैं यो यो हनी सिंह? शाहरुख के ‘लुंगी डांस’ को लेकर सुनाई है अलग-अलग तरह की 3 कहानियां

यो यो हनी सिंह ने अपने रैप म्‍यूजिक से देश का खूब दिल जीता है। यह भी कह सकते हैं कि हिंदी में रैप को पॉपुलर बनाने का श्रेय हनी सिंह को ही जाता है। देश के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीतने का वादा कर चुके हनी सिंह ने एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने दिए हैं। बॉलीवुड की फिल्‍मों में भी उनके गानों ने खूब धूम मचाई है। ऐसा ही एक गाना है ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ फिल्‍म से ‘लुंगी डांस’, जिसे फैंस से खूब प्‍यार मिला है। यह गाना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्‍माया गया है। लेकिन इस गाने की मेकिंग को लेकर हनी सिंह जो कहानी सुना रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि वो सब फर्जी हैं। ऐसा इसलिए कि इस गाने को लेकर उन्‍होंने दो नहीं, बल्‍क‍ि तीन तरह के बयान दिए हैं। सोशल मीडिया पर हनी सिंह के ये बयान अब वायरल हो रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं- लगता है यो यो हनी सिंह को भी अब झूठ बोलने की आदत लग गई है।

इंस्‍टाग्राम पर यूजर @dardsinghrajput ने Yo Yo Honey Singh के तीनों अलग-अलग बयान के क्‍ल‍िप को एकसाथ जोड़कर शेयर किया है। इसमें पहले इंटरव्‍यू में हनी सिंह कहते हैं, ‘जब मैं शाहरुख सर ने मिला तो उन्‍होंने मुझे अंग्रेजी बीट जैसा कुछ बनाने को कहा। लेकिन मैंने मना कर दिया। मैंने कहा कि मैं आपकी वाइब के हिसाब से और भी अच्‍छा गाना बनाऊंगा। मैं आपकी थीम के हिसाब से गाना बनाऊंगा।’ इस क्‍लिप में हनी सिंह आगे कहते हैं कि जब उन्‍होंने पहली बार शाहरुख को ‘Lungi Dance’ सुनाया तो उन्‍हें पसंद नहीं आया। इतना ही नहीं, गाना फिल्म में लेना है या नहीं यह सोचने के लिए भी तीन हफ्तों का वक्‍त लिया गया।

शाहरुख खान और यो यो हनी सिंह

बगल में बैठे थे शाहरुख तो सुनाई ये कहानी

वायरल वीडियो में एक दूसरा क्‍ल‍िप है, जो फिल्‍म के प्रमोशन से जुड़ा हुआ है। इसमें हनी सिंह की बगल में Shah Rukh Khan भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं। यहां हनी सिंह कहते हैं, ‘जब मैंने शाहरुख सर के सामने यह गाना गाया तो उन्‍हें बहुत पसंद आया और यह मेरी अब तक की जिंदगी का सबसे बड़ा गाना बन गया।’

कपिल शर्मा के शो में सुनाया था ये किस्‍सा

वीडियो का तीसरा हिस्‍सा ‘द कपिल शर्मा शो’ से है। इसमें यो यो हनी सिंह कहते हैं, ‘मैं बड़ा परेशान था कि क्‍या गाना बनाऊं। फिर मैंने जब गाना बनाया तो फिर उन्‍होंने गाना पसंद किया और मेरी किस्‍मत खोली। दुकान चल पड़ी मेरी।’

Yo Yo Honey Singh: जब शाहरुख खान को शुरुआत में नहीं पसंद आया ‘लुंगी डांस’, 3 हफ्ते बाद हनी सिंह को कहा ‘हां’
Honey Singh Breakup: क्यों हुआ हनी सिंह-टीना थडानी का ब्रेकअप? पहले टूटी शादी और अब गर्लफ्रेंड से भी टूटा नाता!

फैंस कन्‍फ्यूज, कहा- इन्‍हें भी झूठ बोलने की आदत लग गई है

जाहिर है, एक इस तरह अलग-अलग बयान सुनकर हनी सिंह के साथ ही शाहरुख खान के फैंस भी बड़े कन्‍फ्यूज हैं। एक ने लिखा है, ‘ऐसा लग रहा है कि हनी सिंह ने अलग-अलग यूनिवर्स में लुंगी डांस गाना बनाया है।’ एक अन्‍य ने मजाक बनाते हुए कहा है, ‘एक ही तरह का इंटरव्‍यू देंगे तो लोग बोर हो जाएंगे, इसलिए अलग-अलग कहानी सुना रहे हैं।’ एक तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘लगता है इन्‍हें भी झूठ बोलने की आदत लग गई है।’