क्या घर में रखी लाखों रुपये की नकदी के लिए हुआ था पति-पत्नी और बेटी का क़त्ल? पढ़ें दिल्ली की एक और अनसुलझी क्राइम मिस्ट्री

5
क्या घर में रखी लाखों रुपये की नकदी के लिए हुआ था पति-पत्नी और बेटी का क़त्ल? पढ़ें दिल्ली की एक और अनसुलझी क्राइम मिस्ट्री

क्या घर में रखी लाखों रुपये की नकदी के लिए हुआ था पति-पत्नी और बेटी का क़त्ल? पढ़ें दिल्ली की एक और अनसुलझी क्राइम मिस्ट्री

नई दिल्लीः 21 सितंबर 2012 की सुबह-सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर-17 के बी पॉकेट में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्राउंड फ्लोर पर योगेंद्र प्रताप सिंह चौहान का शव पड़ा था, जबकि घर की पहली मंजिल पर उनकी पत्नी रेखा चौहान और बेटी करिश्मा उर्फ रोजी के शव पड़े थे। योगेंद्र पर किसी भारी हथियार से वार किया गया था। रेखा का किसी तार से गला घोंटा गया था। रोजी पर भी हमला हुआ था और उसके गले में भी तार था, जो खिड़की से बंधा हुआ था। तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। वारदात की खबर पुलिस को देने वाला शख्स परिवार का परिचित ही था। वह योगेंद्र और रेखा को बुलाने आया था, क्योंकि उस दिन दोनों को अन्य लोगों के साथ वैष्णो देवी जाना था।

पहले लूट के लिए हत्या का शक

घर के अन्य परिजनों ने जांच कर रही पुलिस टीम को बताया कि वहां से करीब 30 हजार रुपये, कुछ जूलरी, एक लैपटॉप, एक मोबाइल गायब था। इस कारण लूटपाट हत्याओं का मुख्य मकसद माना जाने लगा। इसके बाद इस तरह की वारदात करने वाले कई गैंग्स मेंबर्स को उठाकर पूछताछ भी की गई। चोरी और लूटपाट का माल खरीदने वालों को भी हिरासत में लिया गया। फिर भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। एक बार पुलिस को उम्मीद की किरण दिखी, जब एक चोर ने पूछताछ में ट्रिपल मर्डर करने की बात कबूल की। उससे पूछताछ की गई तो उसकी कहानी क्राइम सीन से मैच नहीं हुई। ना ही पुलिस को उसके खिलाफ कोई सबूत मिला। माना गया कि आरोपी चर्चित होने के लिए इस वारदात को कबूल रहा है।

गे रिलेशन बनाने से मना करने पर दोस्त ने की गोली मारकर हत्या, LGBT पार्टी में हुई थी मुलाकात

किसी अपने के शामिल होने का ऐंगल

जांच में लगी पुलिस टीम को पता चला कि दो साल पहले योगेंद्र के बेटे की सड़क हादसे में मौत हुई थी, जिसके केस में उन्हें मुआवजे के तौर पर करीब 35 लाख रुपये मिले थे। इसके अलावा रोजी का पति से तलाक हुआ था। रोजी को भी पति से कुछ कैश मिला था। हत्यारों की घर में फ्रेंडली एंट्री थी। घर में चाय के जूठे कप भी रखे हुए थे। इन सब बातों से यह माना गया कि हत्यारे जानकार ही थे। उन्हें घर में रखे कैश के बारे में भी पता था। पुलिस ने चाय के कप से डीएनए लिए तो उम्मीद जगी कि यह केस भी जल्द सुलझ जाएगा, मगर पुलिस की इस आस पर भी पानी फिर गया। डीएनए परिवार के किसी सदस्य से मैच नहीं हुए। वह किसी बाहरी के निकले।

Delhi Crime News: अपहरण, फिरौती के लिए कॉल और फिर मर्डर, दिल्ली में दोस्ती के रिश्ते को हिलाने वाली कहानी

कॉल रेकॉर्ड से पूर्व दामाद पर शक

आपसी ऐंगल तलाशने के लिए पुलिस ने इस मामले में योगेंद्र और रोजी की कॉल डिटेल्स का रेकॉर्ड खंगाला। इससे खुलासा हुआ कि योगेंद्र की 20 सितंबर को ही दूसरी बेटी हेमा के पूर्व पति से बात हुई थी। वह राजस्थान में रहता था। पुलिस ने उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया था, मगर उसकी पूछताछ में भी ऐसा कुछ नहीं निकला, जिससे उस पर शक किया जा सके।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News