क्या आठवीं बार भी गौरीशंकर बिसेन को मिलेगी जीत? जनता ने बता दिया कैसा है विधायक का काम

7
क्या आठवीं बार भी गौरीशंकर बिसेन को मिलेगी जीत? जनता ने बता दिया कैसा है विधायक का काम

क्या आठवीं बार भी गौरीशंकर बिसेन को मिलेगी जीत? जनता ने बता दिया कैसा है विधायक का काम

बालाघाट: कुछ ही महीनों मे मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें भी बढ़ गई हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। मंत्रिमंडल में बालाघाट से विधायक गौरीशंकर बिसेन को भी शामिल किया गया है। उन्हें नर्मदा घाटी विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है। गौरीशंकर बिसेन बालाघाट विधानसभा सीट से 7वीं बार विधायक बने हैं। इस बार बालाघाट विधानसभा की जनता का मूड क्या है यह जानने के लिए नवभारत टाइम्स डॉट कॉम ने इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से बात की। आइए जानते हैं जनता के नजरों में कैसा है विधायक का रिपोर्ट कार्ड।

बालाघाट जिला मुख्यालय के अम्बेडकर चौक में मौजूद गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार ने निरंतर विकास को गति दी है। सिलसिलेवार तरीके से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास को पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक गौरीशंकर बिसेन 7 बार बालाघाट के विधायक रह चुके हैं और 2 बार सांसद रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बालाघाट को कई सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि बालाघाट में 3 रेलवे ओवर पुल स्वीकृत करवाये गए हैं। कृषि उपज मंडी बनाई गई है और सूदूर क्षेत्रों तक सड़कें बनाई गई हैं।

हेल्थ के फील्ड में नहीं हुआ काम
वहीं, गौरव मेश्राम ने कहा कि बालाघाट विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो बालाघाट में चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में काम किया जाना चाहिए था। इस क्षेत्र में काम नहीं हुआ है। बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए आज भी मरीजों को पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र जाना पड़ता है। बेरोजगारी भी इस विधानसभा सीट की बड़ी समस्या है। युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने में प्रदेश सरकार नाकाम हुई है।

विधायक का काम संतोषजनक है
बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले युवा राहुल जेमी ने कहा कि हमारे विधायक के काम संतोषजनक हैं। विधायक ने अपने कार्यकाल के दौरान नए लॉ कॉलेज और मेडिकल कॉलेज को सौगात दी है। जिससे युवा काफी खुश हैं और आगामी चुनाव में मतदान के वक्त युवा इस बात का ध्यान जरूर रखेंगे। उन्होंने कहा कि युवा इस बार भी मौजूदा विधायक के पक्ष में वोट करेंगे।

ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे ऐतिहासिक किया जाए
एक अन्य युवा सौरभ लोधी ने बताया कि प्रदेश के शिवराज मामा और बालाघाट के गौरीशंकर मामा में इतने वर्षों के शासनकाल में एक भी काम ऐसा नहीं किया जिसे उनकी उपलब्धि को ऐतिहासिक माना जाए। विधायक बिसेन पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष भी रहे लेकिन ओबीसी आरक्षण की दिशा में कोई काम नहीं किया। चुनाव के तीन महीने पहले रेलवे ओवरब्रिज और मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गई लेकिन अब तक इसे लेकर कोई काम नहीं हुआ है।

परिवर्तन के मूड में जनता
दयाल वासनिक ने कहा जनता इस बार परिवर्तन के मूड में हैं और भाजपा के कार्यकाल से काफी असंतुष्ट है। ये बालाघाट जिले का दुर्भाग्य है कि यहां की जनता ने 35 सालों से एक ही व्यक्ति को जिताया है। विधायक ने इतने वर्षों में कोई ऐतिहासिक कार्य नहीं किया है। इन्होंने सिर्फ जातिगत रूप से राजनीति की है। बालाघाट जिले में कोई सरकारी यूनिवर्सिटी है। वहीं, करण बिसेन ने कहा कि स्थानीय विधायक गौरीशंकर बिसेन की सबसे बड़ी उपलब्धि है कृषि महाविद्यालय है। विधायक बिसेन ने विकास के कई कार्य कराएं है इस कारण ही इन्हें आगामी चुनाव में फिर से मौका मिलेगा।

जनता बीजेपी के साथ
रमाकांत डहाके ने कहा कि जनता का मूड भाजपा के साथ है। प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनेगी। भाजपा ने युवाओं , महिलाओं, बुजुर्गों हर वर्ग के लिए विकास की कई योजनाएं चलाई हैं। जिससे सभी वर्गों के लोगों को फायदा मिला है, इसलिए जनता का समर्थन भाजपा सरकार को है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News