कौन हैं Munawar Faruqui? देवी-देवताओं के अपमान से लेकर Kangana Ranaut से भिड़ंत, जानें सारे विवाद

153
कौन हैं Munawar Faruqui? देवी-देवताओं के अपमान से लेकर Kangana Ranaut से भिड़ंत, जानें सारे विवाद


कौन हैं Munawar Faruqui? देवी-देवताओं के अपमान से लेकर Kangana Ranaut से भिड़ंत, जानें सारे विवाद

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कदम रख रही हैं। उनका शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) चर्चा में है। हाल ही में शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का नाम अनाउंस किया गया तो वो सुर्खियों में आ गए। हर तरफ उनकी और उनसे जुड़े विवादों (Munawar Faruqui Controversy) की चर्चा होने लगी। लोग इस स्टैंड-अप कॉमेडियन के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। आइये आपको मुनव्वर की जिंदगी से रूबरू कराते हैं।

मुनव्वर का जन्म 28 जनवरी 1992 को जूनागढ़, गुजरात में हुआ। उनका पूरा नाम मुनव्वर इकबाल फारूकी है। जानकारी के मुताबिक, साल 2002 में गुजरात में हुए दंगे के कारण उनका पूरा परिवार 2007 में मुंबई में शिफ्ट हो गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। ऐसे में उन्हें 17 साल की उम्र में पढ़ाई के साथ बर्तन की एक दुकान पर काम करना पड़ा था।


2017 में कॉमेडी की शुरुआत

मुनव्वर ने 20 साल की उम्र में बतौर ग्राफिक डिजाइनर काम शुरू किया। साल 2017 में उन्होंने कॉमेडी को समझा और इस फील्ड में काम करना शुरू किया। उस वक्त भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म अपनी जगह बना रहे थे।

खा चुके हैं जेल की हवा

who is munawar faruqui

1 जनवरी 2021 को मुनव्वर तब चर्चा में आए, जब वो इंदौर के एक कैफे में स्टैंड-अप कॉमेडी कर रहे थे और तभी उन्होंने एक ऐसा मजाक किया, जिसकी वजह से उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी। उन पर आरोप लगा कि वो हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले मजाक करते हैं। उन्होंने अमित शाह पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद कई हिंदू संगठनों ने ऐतराज जताया था। बताया जाता है कि जेल से छूटने के बाद उनके 12 शो कैंसिल हो गए थे।

दर्ज हुआ केस

who is munawar faruqui

साल 2020 में भी मुनव्वर पर हमला किया गया था। यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में उनके मजाक के लिए उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। उन्हें ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ नाम का शो बंद करने के लिए कहा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली थी और हिंट दिया था कि वो कॉमेडी छोड़ देंगे।

कंगना के खिलाफ किए ट्वीट

विवादों से जुड़े रहे मुनव्वर अब कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। वो कंगना के खिलाफ भी कई ट्वीट कर चुके हैं। ये ट्वीट उन्होंने साल 2020 और 2021 के बीच किए। उस दौरान कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत और नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय व्यक्त की थी, जिस पर मुनव्वर ने उन पर खूब निशाना साधा था। उनकी बहन रंगोली का नाम भी इस मामले में घसीटा था।

ऐक्ट्रेस के शो में लेंगे हिस्सा


ऐसे में जब मुनव्वर और कंगना शो में आमने-सामने होंगे, तब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी पुरानी रंजिश भी सामने आएगी! इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से दो के नाम सामने आ चुके हैं। मुनव्वर से पहले निशा रावल का नाम रिवील किया गया था।

इस शो को ऑडियंस 7 दिन 24 घंटे लाइव देख सकेगी। होस्ट कंगना होंगी। ये शो ऑल्ट बालाजी और MX प्लेयर पर 27 फरवरी से स्ट्रीम होगा।

who is munawar faruqui





Source link