कौन हैं 43 साल के रोहन बोपन्ना, जिन्होंने US ओपन में रच दिया इतिहास, भारत का नाम किया रोशन

10
कौन हैं 43 साल के रोहन बोपन्ना, जिन्होंने US ओपन में रच दिया इतिहास, भारत का नाम किया रोशन


कौन हैं 43 साल के रोहन बोपन्ना, जिन्होंने US ओपन में रच दिया इतिहास, भारत का नाम किया रोशन

न्यूयॉर्क: भारत के स्टार टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। इसकी वजह है कि रोहन ने जारी यूएस ओपन में इतिहास रच दिया है। बोपन्ना ग्रैंडस्लैम फाइनल नें पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन ने पियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट और निकोलस माहुत की फ्रांसीसी जोड़ी को 7-6 (3), 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। यह सेमीफाइनल मुकाबला 1 घंटे 34 मिनट तक चला। हालांकि 43 और 6 महीने के रोहन बोपन्ना ने उम्र को एक नंबर साबित करते हुए यूएस ओपन के फाइनल में अपनी जगह बना ली। हालांकि अगर आप इस महान भारतीय खिलाड़ी के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, तो आइये हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

1980 में हुआ था रोहन बोपन्ना का जन्म

रोहन बोपन्ना का जन्म 4 मार्च 1980 में बेंगलुरु में हुआ था। बोपन्ना ने 11 साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। उनके पिता एम.जी बोपन्ना चाहते थे कि वह कोई इंडिविजुअल स्पोर्ट खेलें। हालांकि रोहन को फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में भी दिलचस्पी थी। लेकिन 19 साल की उम्र आते-आते टेनिस ही रोहन के लिए प्राथमिकता बन गया। बता दें कि स्टार टेनिस खिलाड़ी के पिता एम.जी बोपन्ना एक कॉफी प्लांटर हैं जबकि उनकी मां मलिका बोपन्ना हाउसवाइफ हैं। रोहन की एक बड़ी बहन भी है जो मुंबई में रहती है।

कहां से पूरी की पढ़ाई?

कहां से पूरी की पढ़ाई?

आपको बता दें कि रोहन बोपन्ना ने अपनी पढ़ाई श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज से की है, जोकि जैन यूनिवर्सटी के अंदर आता है। यह यूनिवर्सिटी बेंगलुरु की ही है।

रोहन बोपन्ना का करियर

रोहन बोपन्ना का करियर

रोहन बोपन्ना की हाइएस्ट करियर रैंकिंग सिंगल्स में 213 (2007) और डबल्स में 3 (2013) रह चुकी है। बोपन्ना ने 2007 में डबल्स के लिए ऐसाम-उल-हक कुरेशी के पार्टनर बने थे। इस जोड़ी को इंडोपाक एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता था। दोनों ने चार चैलेंजर टाइटल जीते। हालांकि 2010 का सीजन ही था जब वह टॉप 10 डबल टीम में रहे। उस साल वह विंबलडन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे, यूएल ओपन समेत पांच एटीपी टूर इवेंट्स के रनर्स अप रहे। इसके अलावा उन्होंने जोहानसबर्ग ओपन का खिताब अपने नाम किया। बोपन्ना ग्रैंडस्लैम जीतने वाले चौथे भारतीय प्लेयर हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 24 टाइटल जीते हैं। रोहन के फेवरेट खिलाड़ी स्टीफन एडबर्ग हैं।

रोहन बोपन्ना ने सुप्रिया अन्निया से की है शादी

रोहन बोपन्ना ने सुप्रिया अन्निया से की है शादी

रोहन बोपन्ना ने 2012 में सुप्रिया अन्निया से शादी रचाई थी। दोनों की लव मैरेज है। 2010 से रोहन और सुप्रिया ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। बता दें कि सुप्रिया, रोहन के कजन भाई की दोस्त थी। हालांकि अब रोहन और सुप्रिया की बेटी भी है जिसका नाम त्रिधा बोपन्ना है। रोहन की पत्नी सुप्रिया पेशे से साइकोलॉजिस्ट हैं।



Source link