कौन हैं तुषार देशपांडे जिसके आगे हिटमैन की हवा निकल गई, बैट-पैड के बगल से उड़ गया डंडा
कौन हैं तुषार देशपांडे?
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तुषार देशपांडे को सीएसके की टीम ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। वहीं आईपीएल के 16वें सीजन में तुषार को सीएसके के लिए इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका मिला था। इसके बाद से वह लगातार तीसरे मैच में सीएसके के लिए मैदान पर उतरे हैं।
आईपीएल में सीएसके से पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। दिल्ली के लिए तुषार को कुल पांच मैचों में खेलने का मौका मिला था। हालांकि 2022 में टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया, जिसके बाद सीएसके ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
2016 में घरेलू क्रिकेट में किया था डेब्यू
27 साल के तुषार ने साल 2016 में घरेलू क्रिकेट से अपने करियर का आगाज किया था। तुषार को 45 टी20 मैचों के अलावा 29 फर्स्ट क्लास और 34 लिस्ट ए मैचों में भी खेलने का अनुभव है। टी20 क्रिकेट में तुषार ने 65 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसके अलावा फर्स्ट क्लास में उनके नाम 80 विकेट दर्ज है जबकि लिस्ट ए में उन्होंने कुल 35 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल में 2023 में तुषार को सीएसके के लिए अधिक से अधिक मैचों में खेलने का मौका मिलेगा।