‘कौन गद्दार और कौन खुद्दार, विधानसभा चुनाव में हो गया तय,’ कामरा विवाद पर बोले फडणवीस – News4Social

19
‘कौन गद्दार और कौन खुद्दार, विधानसभा चुनाव में हो गया तय,’ कामरा विवाद पर बोले फडणवीस – News4Social

‘कौन गद्दार और कौन खुद्दार, विधानसभा चुनाव में हो गया तय,’ कामरा विवाद पर बोले फडणवीस – News4Social

Image Source : FILE PHOTO
देवेंद्र फडणवीस, कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे

कुणाल कामरा के विवादित बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसको लेकर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि संविधान ने सभी को अभिव्यक्ति का आजादी दे रखी है लेकिन किसी दूसरे व्यक्ति को अपमानित करने का अधिकार नहीं है। फडणवीस ने कहा कि अगर किसी को व्यंग करना है तो करें लेकिन अपनी अभिव्यक्ति की आजादी की जो मर्यादाएं हैं, उसमें रहकर करें। कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है? ये 2014 के विधानसभा चुनाव में तय हो गया है।

इस तरह से अपने विचारों की अभिव्यक्ति ना करें-फडणवीस

सीएम फडणवीस ने कहा कि विधानसभा में यह जो मुद्दा उपस्थित किया गया है। यह बेहद गंभीर है। कोई भी इस तरह से अपने विचारों की अभिव्यक्ति ना करें, फिर वह हास्य हो या व्यंगय हो। उसे स्वीकार करने वाले हम लोग हैं। अगर कोई राजनैतिक व्यंग्य भी करें तो हम उसे कोई दुसरा अर्थ नहीं देते हैं। अभिव्यक्ति की आजादी को स्वीकार करने वाले हम लोग हैं।

किसी को अपमानित करने का अधिकार नहीं-फडणवीस

सीएम फडणवीस ने कहा, ‘संविधान में सभी को अभिव्यक्ति की आजादी दी है और वो आजादी अबाधित है, लेकिन आप जैसे ही दूसरे व्यक्ति की आजादी पर आक्रमण करते हैं तो उसे वक्त आपकी अपनी अभिव्यक्ति की आजादी पर भी मर्यादाएं आ जाती हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘आपको इस तरह से किसी को अपमानित करने का अधिकार नहीं है। आपको व्यंग्य करना है तो बेशक करें, हम उसे तालियां बजा कर दाद देंगे।

कामरा निचले स्तर पर जाकर देता है बयान- फडणवीस

सीएम ने कहा, ‘अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अगर कोई मनमानी करेगा तो हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे। यह जो स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा है। उसका अगर हम इतिहास देखें, देश के उच्च सदस्य व्यक्तियों के खिलाफ फिर वह प्रधानमंत्री हो मुख्य न्यायाधीश हो या फिर अलग-अलग न्यायाधीश के खिलाफ निचले स्तर पर जाकर बयान दिया है।’

विधानसभा चुनाव ने तय किया सबकुछ

विधानसभा में बोलते हुए फडणवीस ने कहा, ‘यह उसकी (कुणाल कामरा) कार्य पद्धति है। इस व्यक्ति को विवाद खड़ा करके मशहूर होने की आदत है। ऐसी आदत के चलते कुणाल कामरा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ बिल्कुल निचले स्तर की कॉमेडी पेश करने का उसने प्रयास किया है। उसे पता होना चाहिए की 2024 के विधानसभा चुनाव के नतीजे ने यह तय कर दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है।’

बाला साहेब की विरासत शिंदे के पास

सीएम फडणवीस ने कहा, ‘यह क्या महाराष्ट्र की जनता से भी बड़ा है। क्या महाराष्ट्र की जनता ने 2024 के विधानसभा चुनाव के नतीजो में दिखा दिया है कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की विरासत किसके पास है। वह विरासत एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना के पास जनता ने दिया है।’ 

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News