कोहली की फिफ्टी से RCB की जीत: फैन ने मैदान में घुसकर छुए विराट के पैर; BCCI ने दिया मोमेंटो; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

13
कोहली की फिफ्टी से RCB की जीत:  फैन ने मैदान में घुसकर छुए विराट के पैर; BCCI ने दिया मोमेंटो; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

कोहली की फिफ्टी से RCB की जीत: फैन ने मैदान में घुसकर छुए विराट के पैर; BCCI ने दिया मोमेंटो; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

कोलकाता18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। शनिवार को कप्तान अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी की बदौलत KKR ने RCB को 175 रन का टारगेट दिया। जवाब में विराट कोहली ने नाबाद 59 रन बनाए और 22 बॉल रहते अपनी टीम को जीत दिला दी।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। कोहली ने इस मुकाबले के साथ अपने टी-20 करियर में 400 मैच पूरे कर लिए। इसके लिए BCCI ने कोहली को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

मैच के पहले ओवर में सुयश ने डी कॉक का कैच ड्रॉप किया। बाद में मैदान में दर्शक घुसा और कोहली के पैर छुए।

पढ़िए RCB Vs KKR मैच के टॉप मोमेंट्स&रिकॉर्ड्स…

1. ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख, कोहली और रिंकू का डांस

विराट कोहली शाहरुख खान के साथ डांस करते हुए।

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, विराट कोहली और रिंकू सिंह ने एक साथ डांस किया। कोहली ने झूमे जो पठान और रिंकू सिंह ने मैं लुट गया…गाने पर शाहरुख के साथ स्टेप्स किए।

सेरेमनी की पहली परफॉरमेंस श्रेया घोषाल ने दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग गाने पर डांस किया। पंजाबी सिंगर करण औजला ने माहौल पूरा वेवी गाना गाया। औजला की प्रस्तुति पर दिशा पाटनी ने भी परफॉर्म किया।

ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने बॉलीवुड नंबर्स गाए। एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी परफॉर्म किया।

पंजाबी सिंगर करन औजला (ब्लैक ड्रेस में) गाना गाते हुए।

2. BCCI ने कोहली को मोमेंटो दिया

BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी विराट कोहली को मोमेंटो देते हुए।

BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विराट कोहली को ‘IPL 18’ लिखा हुआ मोमेंटो देकर सम्मानित किया। विराट IPL ने 18 के 18 सीजन RCB के लिए खेला है।

3. जय शाह ने बेल बजाकर मैच की शुरुआत की

ICC चीफ जय शाह और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बेल बजाकर मैच की शुरुआत की।

ICC चीफ जय शाह ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूद बेल बजाकर मैच की शुरुआत की। जोश हेजलवुड ने बेंगलुरु की तरफ से पहला ओवर फेंका।

4. पहले ओवर में चौका, कैच ड्रॉप और विकेट IPL-18 के पहले ओवर में 3 मोमेंट्स देखने को मिले, इनमें चौका, कैच ड्रॉप और विकेट शामिल रहे।

  • क्विंटन डी कॉक ने जोश हेजलवुड की बॉल पर चौका लगाकर टीम का खाता खोला।
  • अगली ही बॉल पर शॉर्ट मिडविकेट पर सुयश शर्मा से उनका कैच ड्रॉप हुआ।

सुयश शर्मा ने डी कॉक का कैच 4 रन पर छोड़ा।

  • फिर ओवर की 5वीं बॉल पर डी कॉक आउट भी हुए। उन्हें विकेटकीपर जितेश शर्मा ने कैच किया।

कैच छूटने के अगली ही बॉल पर डी कॉक आउट हो गए।

5. नरेन के बैट से लगकर बेल्स गिरी, हिट विकेट नहीं दिए गए

सुनील नरेन के बैट से लगकर गिल्लियां गिरी थी।

8वें ओवर की चौथी बॉल पर रसिख सलाम ने बाउंसर बॉल डाली। जिसे अंपायर ने वाइड बॉल दिया। यहां विकेटकीपर जितेश शर्मा ने हिट विकेट की अपील की। बॉल खेलते समय नरेन के बल्ले से स्टंप की गिल्लियां गिर गई थी। बेंगलुरु टीम ने हिट विकेट के अपील देर से की थी, जिस वजह से अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया।

6. मैदान में दर्शक घुसा, कोहली के पैर छुए

दर्शक ने विराट कोहली के पैर छुए।

13वें ओवर की आखिरी बॉल पर कोहली ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। यहां मैदान में एक फैन घुस गया और विराट कोहली के पैर छुए। हर्षित के ओवर में कोहली ने कवर के ऊपर से चौका लगाया था। जिसके बाद दर्शक मैदान में घुसा।

सिक्योरिटी गार्ड दर्शक को मैदान से बाहर ले जाते हुए।

अब रिकॉर्ड्स…

फैक्ट्स:

  • सुनील नरेन ने IPL में अपने 100 छक्के पूरे किए। वे कोलकाता के लिए यह रिकॉर्ड हासिल करने वाले तीसरे प्लेयर बने। आंद्रे रसेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 206 सिक्स लगाए हैं, दूसरे नंबर पर नीतीश राणा के 107 छक्के हैं।

1. कोहली 400 टी-20 खेलने वाले तीसरे भारतीय विराट कोहली 400 टी-20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय प्लेयर बने। उनसे पहले रोहित शर्मा (448 मैच) और दिनेश कार्तिक (412 मैच) यह कारनामा कर चुके हैं। कोहली ने 400 मैचों में 12925 रन बनाए हैं।

2. बेंगलुरु ने अपना सेकेंड हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया बेंगलुरु ने 175 का टारगेट पीछा करते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में बिना किसी विकेट के 80 रन बनाए। यह उनके IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले टोटल है। KKR के खिलाफ किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी है। 2024 में कोलकाता में ही पंजाब 262 रन का पीछा करते हुए एक विकेट खोकर 93 रन बनाए थे।

खबरें और भी हैं…