कोहरे का कोहराम: PRTC और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर, कंडक्टर की मौत, 15 जख्मी, घायलों को लेने आई एंबुलेंस भी टकराई h3>
{“_id”:”67810696894d05f889024097″,”slug”:”prtc-bus-and-trolley-collide-conductor-dies-in-sangroor-15-passengers-injured-2025-01-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कोहरे का कोहराम: PRTC और ट्रॉली में टक्कर, कंडक्टर की मौत, 15 जख्मी, घायलों को लेने आई एंबुलेंस भी टकराई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
क्षतिग्रस्त पीआरटीसी की बस। – फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में घनी धुंध वाहन सवारों के लिए काल बन रही है। शुक्रवार को पंजाब के अलग-अलग जिलों में सड़क हादसे हुए हैं। बरनाला में एक साथ पांच गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे में एक युवती की मौत हो गई। अबोहर में पीआरटीसी बस ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे पांच बेटियों की मां की जान चली गई। जालंधर में भी बसों में भिड़ंत हुई है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।
Trending Videos
वहीं संगरूर में भी धुंध की वजह से पीआरटीसी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें बस कंडक्टर की मौत हो गई। धुंध की वजह से लोग काल का ग्रास बन रहे हैं। वाहन चालकों से अपील है कि संभलकर वाहन चलाएं। क्योंकि घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने की वजह से हादसों का खतरा बढ़ गया है।
शुक्रवार सुबह घनी धुंध के कारण संगरूर-बठिंडा मुख्य मार्ग पर मस्तुआना साहिब के पास पीआरटीसी की बस और इंटरलाकिंग टाइल्स से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बस कंडक्टर की जान चली गई। वहीं इस हादसे में करीब पंद्रह लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए संगरूर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे पीआरटीसी की चंडीगढ़ डिपो की बस संगरूर से बठिंडा के लिए रवाना हुई। जैसे ही बस मस्तुआना और गांव बहादरपुर के बीच पहुंची तो इंटरलाकिंग टाइलों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस कंडक्टर रमनदीप सिंह (32) निवासी मलोट की मौत हो गई।
घायलों को लेने आई एंबुलेंस भी हादसे का शिकार
घटनास्थल पर घायलों को लेकर जाने के लिए पहुंची एंबुलेस को किसी अन्य वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एंबुलेंस चालक लवप्रीत सिंह और उसके साथ बैठा युवक बलकार सिंह घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये लोग हुए घायल
बस हादसे में बशीर खान (29) निवासी कांझली, 60 वर्षीय अंजू निवासी संगरूर, 66 वर्षीय निर्मला देवी निवासी संगरूर, शंकुतला निवासी अंबाला, 24 वर्षीय युवक प्रदीप, 45 वर्षीय महिला रानी निवासी संगरूर, 45 वर्षीय मनदीप कौर निवासी धनौला, 46 वर्षीय इंद्रपाल सिंह निवासी संगरूर, आरती निवासी संगरूर, 45 वर्षीय लविशा, जसवीर कौर, 28 वर्षीय अमनदीप निवासी सोहियां खुर्द घायल हो गए। सभी को सिविल अस्पताल संगरूर में भर्ती करवाया गया है।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews