कोलकाता ने राजस्थान को एक रन से हराया: रियान पराग ने लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए, पर टीम को नहीं जिता सके

8
कोलकाता ने राजस्थान को एक रन से हराया:  रियान पराग ने लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए, पर टीम को नहीं जिता सके

कोलकाता ने राजस्थान को एक रन से हराया: रियान पराग ने लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए, पर टीम को नहीं जिता सके

कोलकाता7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL के 53वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर एक रन की रोमांचक जीत दर्ज की है। इसी के साथ टीम ने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं।

कोलकाता ने अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 विकेट में 7 विकेट पर 205 रन बना सकी। टीम को जीत के लिए आखिरी बॉल पर 3 रनों की जरूरत थी, लेकिन शुभम दुबे 2 रन ही बना सके। नॉन स्ट्राइक पर खड़े जोफ्रा आर्चर रनआउट हो गए।

राजस्थान की ओर से कप्तान रियान पराग ने 45 बॉल पर 95 रन बनाए। उन्होंने लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए। रियान ने मोइन अली के ओवर में 5 और वरुण चक्रवर्ती के ओवर में छठा छक्का लगाया। वे IPL इतिहास में लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बैटर बने। पराग के अलावा, यशस्वी जायसवाल ने 34, शिमरोन हेटमायर ने 29 रन और शुभम दुबे ने नाबाद 25 रन बनाए। मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले।

KKR से आंद्रे रसेल 25 बॉल पर 57 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके मारे। रिंकू सिंह 6 बॉल पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा, अंगकृष रघुवंशी ने 44, रहमनुल्लाह गुरबाज ने 35 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 30 रन का योगदान दिया। जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह, महीश तीक्षणा और कप्तान रियान पराग को एक-एक विकेट मिला। KKR Vs RR मैच का स्कोरकार्ड…

प्लेयर ऑफ द मैच

मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल

  • KKR के 11 अंक हो गए हैं और टीम छठे स्थान पर है। कोलकाता ने लगातार दूसरा मैच जीता है।
  • RR ने लगातार दूसरा मैच गंवाया है। टीम 6 अंक के साथ 8वें स्थान पर है। टीम प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई है।

दिन का दूसरा मैच पंजाब और लखनऊ के बीच खेला जा रहा है। LIVE अपडेट्स देखने के लिए क्लिक करें।

प्लेइंग-XI

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा।

इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा।

राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे।

अपडेट्स

02:00 PM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

 NEWS4SOCIALपोल पर आपकी राय

02:00 PM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

आखिरी ओवर में 20 रन बने, कोलकाता एक रन से जीता

पारी के आखिरी ओवर में कोलकाता को 22 रनों की जरूरत थी। वैभव अरोड़ा के इस ओवर में शुभम दुबे ने लगातार 3 बाउंड्री लगाई। आखिरी बॉल पर टीम को 3 रन बनाने थे, लेकिन शुभम दुबे महज दो रन ही बना सके। इस तरह राजस्थान एक रन से मैच हार गई।

01:57 PM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

रियान पराग 95 रन बनाकर आउट, हर्षित राणा को सफलता

18वें ओवर में रियान पराग 95 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षित राणा ने वैभव अरोड़ा के हाथों कैच कराया।

01:26 PM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

हेटमायर 29 रन बनाकर आउट, राजस्थान का छठा विकेट गिरा

16वें ओवर में राजस्थन का छठा विकेट गिरा। यहां शिमरोन हेटमायर 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षित राणा ने सुनील नरेन के हाथों कैच कराया।

01:12 PM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

रियान पराग ने लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के मारे

रियान पराग फिफ्टी बना चुके हैं।

रियान पराग ने लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के लगा दिए हैं। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की पहली बॉल पर सिक्स लगाया। उन्होंने पिछले ओवर में मोइन अली के ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए थे।

01:05 PM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

रियान पराग ने मोइन अली के ओवर में लगातार 5 छक्के मारे

रियान पराग ने 13वां ओवर डाल रहे मोइन अली के ओवर में लगातार 5 छक्के मारे। उन्होंने इस ओवर से 33 रन लिए और शिमरोन हेटमायर के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी की।

12:43 PM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

वरुण चक्रवर्ती को ओवर में दो विकेट, जुरेल-हसरंगा आउट

8वां ओवर डाल रहे वरुण चक्रवर्ती ने ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने इस ओवर में 6 रन दिए। वरुण ने…

  • ओवर की तीसरी बॉल पर ध्रुव जुरेल को बोल्ड किया। उन्होंने 93 kmph की गुगली डाली।
  • ओवर की 5वीं बॉल पर वनिंदू हसरंगा को बोल्ड किया। वरुण ने हसरंगा को भी गुगली पर आउट किया।

12:35 PM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

मोइन अली को दूसरा विकेट, जायसवाल आउट

7वें ओवर में राजस्थान ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां यशस्वी जायसवाल (34 रन) को मोइन अली ने रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। उन्होंने डेब्यू मैच खेल रहे कुनाल सिंह राठौर (शून्य) को भी आउट किया।

12:31 PM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

पावरप्ले में राजस्थान का स्काेर 59 रन, दो विकेट गंवाए

207 रन का टारगेट चेज कर रही राजस्थान की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने 9 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। वैभव सूर्यवंशी 4 और कुनाल राठौर शून्य पर आउट हुए। यहां से यशस्वी जायसवाल और कप्तान रियान पराग ने पारी को संभाला। दोनों फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके हैं।

12:30 PM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

यशस्वी और पराग के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप

छठे ओवर में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की है। टीम ने 9 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे।

12:11 PM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

राजस्थान ने लगातार दूसरे ओवर में विकेट गंवाया, कुनाल आउट

राजस्थान ने लगातार दूसरे ओवर में विकेट गंवाया। पारी के दूसरे ओवर में मोइन अली ने कुनल सिंह राठौर को आंद्रे रसेल के हाथों कैच किया।

12:06 PM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

राजस्थान को पहले ओवर में झटका, वैभव आउट

वैभव सूर्यवंशी 4 रन बनाकर आउट हुए।

207 रन का टारगेट चेज कर रही राजस्थान ने पहले ओवर में विकेट गंवाया है। यहां वैभव सूर्यवंशी 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने वैभव अरोड़ा के ओवर की तीसरी बॉल पर चौका लगाया। फिर अगली बॉल पर रहाणे को कैच दे बैठे। वैभव अरोड़ा ने 18वीं बार लेफ्टी बैटर का विकेट लिया।

11:52 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

इनिंग ब्रेक : राजस्थान को 207 रन का टारगेट

11:49 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

NEWS4SOCIALपोल में आपकी राय

11:49 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

रिंकू ने आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के मारे, स्कोर 206 पार

20वें ओवर में कोलकाता ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। रिंकू सिंह ने आकाश मधवाल के ओवर में लगातार तीन बाउंड्री लगाई। इनमें एक चौका और लगातार दो छक्के शामिल रहे। मधवाल के इस ओवर से 22 रन आए। इन रनों के सहारे कोलकाता ने राजस्थान के खिलाफ 206 रन का स्कोर खड़ा किया।

11:30 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

रसेल ने तीक्षणा के ओवर में लगातार तीन छक्के मारे

18वां ओवर डाल रहे महीक्ष तीक्षणा ने 23 रन खर्च किए।उनके ओवर में आंद्रे रसेल ने लगातार तीन छक्के मारे। चौथी, पांचवीं और छठी बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। रसेल ने इडेन गॉर्डन में 1000 रन पूरे कर लिए हैं।

11:19 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

रसेल ने मधवाल के ओवर में लगातार तीन बाउंड्री लगाई

आंद्रे रसेल ने 16वां ओवर डाल रहे आकाश मधवाल की बॉल पर लगातार तीन बाउंड्री लगाई। इनमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। आकाश के इस ओवर से 15 रन आए।

11:17 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

रहणे 30 रन बनाकर आउट

​​​13वें ओवर में कोलकाता ने तीसरा विकेट गंवाया। कप्तान अजिंक्य रहाणे 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। रहाणे इस सीजन में स्पिनर्स के खिलाफ 7वीं बार आउट हुए हैं।

10:39 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

गुरबाज 35 रन बनाकर आउट, तीक्षणा ने 5वीं बार आउट किया

गुरबाज 35 रन बनाकर आउट हुए।

8वें ओवर में कोलकाता ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां रहमानुल्लाह गुरबाज 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें महीश तीक्षणा ने शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच कराया। तीक्षणा ने गुरबाज को 5वीं बार आउट किया है। उन्होंने फिफ्टी पार्टनरशिप को ब्रेक किया।

10:33 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

पावरप्ले में कोलकाता का स्काेर 56 रन, एक विकेट भी गंवाया

टॉस जीतकर बैटिंग कर रही कोलकाता को मिलीजुली शुरुआत की है। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में एक विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। गुरबाज और रहाणे की जोड़ी क्रीज पर है, जबकि सुनील नरेन 11 रन बनाकर आउट हुए।

10:32 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

रहाणे के छक्के से कोलकाता का स्कोर 50 रन

कोलकाता ने पावरप्ले के अंदर 50 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। अजिंक्य रहाणे ने आकाश मधवाल के ओवर की 5वीं बॉल पर छक्का जमाया और टीम स्कोर को 50 रन पहुंचा दिया। अगली बॉल पर चौका लगाते हुए स्कोर 50 पार पहुंचा दिया।

10:22 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

युद्धवीर के ओवर से 15 रन आए, 3 बाउंड्री लगी

4 ओवर डाल रहे युद्धवीर सिंह ने 15 रन खर्च किए। उनके ओवर में गुरबाज ने दो चौके और रहाणे ने एक छक्का लगाया।

10:11 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

युद्धवीर ने सुनील नरेन को बोल्ड किया

सुनील नरेन का विकेट सेलिब्रेट करते राजस्थान के युद्धवीर सिंह।

दूसरे ओवर में कोलकाता ने पहला विकेट गंवाया। यहां सुनील नरेन 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें युद्धवीर सिंह ने बोल्ड कर दिया।

सुनील नरेन 11 रन बनाकर आउट हुए।

10:06 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में 2 रन दिए, गुरबाज-नरेन नाबाद

कोलकाता की ओर से रमनुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन क्रीज पर हैं। मैच का पहला ओवर डाल रहे जोफ्रा आर्चर ने महज 2 रन दिए हैं।

09:56 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

पंजाब किंग्स ने मिच ओवेन को बतौर मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट चुना

पंजाब किंग्स (PBKS) ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑलराउंडर मिच ओवेन को चुना है। मैक्सवेल उंगली टूटने के कारण IPL 2025 के बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के मिच ओवेन ने 34 टी20 मैच खेले हैं और 646 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 108 का बेस्ट स्कोर शामिल है।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के नाम 10 टी20 विकेट भी हैं। मिच ओवेन 3 करोड़ रुपये में PBKS से जुड़ेंगे।

09:41 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

कोलकाता में रमनदीप और मोईन अली की वापसी , RR ने भी 3 बदलाव किए

KKR की टीम में रमनदीप सिंह और मोईन अली की वापसी हुई है। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यहां से हर मैच जीतने होंगे।

वहीं राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टीम में 3 बदलाव किए। वनिंदू हसरंगा, कुणाल राठौर और युद्धवीर सिंह को मौका मिला है।

09:38 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

हमें कंडीशन के मुताबिक खेलना होगा- रहाणे

टॉस के दौरान अजिंक्य रहाणे और रियान पराग।

कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘विकेट सूखा लग रहा है। दूसरी पारी में शायद ये और स्लो हो जाए। सभी प्लेयर्स को कंडीशन के हिसाब से खेलना होगा।’

वहीं राजस्थान के कप्तान रियान पराग बोले, हमने अब तक बहुत मेहनत की है और इसे जारी रखेंगे। टीम में 3 बदलाव किए हैं।

09:22 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

सुपर संडे में आज दो मैच खेले जाएंगे

09:21 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

मैच से पहले KKR के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो

09:13 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

हेड टु हेड में KKRएक जीत का अंतर

कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL में अब तक 31 मैच खेले गए। 15 मैचों में कोलकाता को और 14 में राजस्थान को जीत मिली। जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। कोलकाता में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए है। इसमें से 6 में कोलकाता और 4 में राजस्थान को जीत मिली।

एक मैच नो रिजल्ट रहा। यहां कोलकाता को राजस्थान के खिलाफ आखिरी जीत 2018 में मिली थी। उसके बाद तीन मैच खेले गए और तीनों राजस्थान ने जीते हैं। आज टीम के पास चौका लगाने का मौका है।

09:12 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

रहाणे KKR के टॉप स्कोरर

कप्तान अजिंक्य रहाणे KKR के टॉप स्कोरर है। उन्होंने 10 मैचों में कुल 297 रन बनाए है। उन्होंने अपने पहले मैच में RCB के खिलाफ 31 गेंदो में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में वरुण चक्रवती ने 10 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। वे KKR के टॉप विकेट टेकर है।

09:11 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

हसरंगा राजस्थान के टॉप विकेट टेकर

राजस्थान के लिए इस सीजन यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 11 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं। रियान ने 11 मैचों में 282 रन बनाए। बॉलिंग में वनिंदू हसरंगा ने 8 मुकाबलों में 10 विकेट झटके हैं। हसरंगा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।

09:11 AM4 मई 2025

  • कॉपी लिंक

पिच रिपोर्ट और मौसम अपडेट

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इस स्टेडियम में अब तक 98 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 56 मैच जीते हैं।

इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 262/2 है, जो पंजाब किंग्स ने पिछले साल कोलकाता के खिलाफ बनाया था।

4 मई को कोलकाता का मौसम ठीक नहीं रहेगा। रविवार को यहां पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश की 80% आशंका है। बारिश की संभावना सुबह में है। इस दिन यहां का तापमान 26 से 33 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…