कोर्ट के आदेश के बाद KRK की सीनाजोरी- मैंने कभी सलमान के लिए बुरा नहीं कहा, न कहूंगा

368
कोर्ट के आदेश के बाद KRK की सीनाजोरी- मैंने कभी सलमान के लिए बुरा नहीं कहा, न कहूंगा


कोर्ट के आदेश के बाद KRK की सीनाजोरी- मैंने कभी सलमान के लिए बुरा नहीं कहा, न कहूंगा

सलमान खान (Salman Khan) और फिर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) से पंगा लेने के बाद केआरके (कमाल राशिद खान) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान ने जब से केआरके (KRK) के ख‍िलाफ मानहानि का केस (Defamation Case) किया है, वह लगातार ट्विटर पर ऐक्‍टर के बारे में आपत्त‍िजनक बातें लिख रहे हैं। केआरके ने कोर्ट में मामला होने के बावजूद सलमान खान को ‘बॉलिवुड का गुंडा’ तक कहा। यह भी कहा कि सलमान उनके तलवे भी चाटेंगे तब भी वह उनकी फिल्‍मों का रिव्‍यू करेंगे। सलमान को वह टीवी का स्‍टार बनाकर छोड़ देंगे। लेकिन बुधवार को जैसे ही केस में कोर्ट ने सलमान खान के फेवर में अंतरिम आदेश जारी करते हुए केआरके से कहा कि वह सलमान के ख‍िलाफ कुछ भी आपत्त‍िजनक नहीं लिख सकते, केआरके बैकफुट पर आ गए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद केआरके ने कहा, ‘मैं ईमानदारी के साथ रिव्यू करता हूं।’

केआरके के खिलाफ सलमान खान ने जो मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था, उसमें बुधवार को सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा, ‘सलमान खान एक पब्लिक फिगर हैं और उनके लिए प्रतिष्ठा और सम्मान, सुरक्षा और स्वतंत्रा के समान है। इसलिए फिल्म क्रिटिक केआरके आने वाले समय में सलमान खान के खिलाफ कोई भी वीडियो, पोस्ट या अभद्र कंटेंट वाली चीजें पोस्ट नहीं करेंगे, जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंचे।’

गौरतलब है कि मई महीने में सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस किया था। केआरके ने दावा किया है कि उन्होंने ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का उनके मन के मुताबिक रिव्यू नहीं दिया तो मानहानि का केस कर दिया गया। जबकि सलमान खान के वकिलों का कहना है कि यह केस ‘राधे’ के रिव्यू को लेकर नहीं, बल्कि केआरके के उन ट्वीट्स को लेकर है जिसमें उन्‍होंने सलमान पर ‘बीइंग ह्यूमन’ ब्रांड के बहाने मनी लॉन्ड्रिंग करने और लोगों को धोखा देने के आरोप लगाए हैं।

बता दें, सलमान ने कमाल आर खान और 9 अन्‍य लोगों के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्‍होंने कहा था कि उनके खिलाफ कोई भी पोस्ट या कॉन्‍टेंट पब्लिश ना किया जाए। इसमें उनकी फिल्म ‘राधे’ की आलोचना भी शामिल है। इससे पहले पूरा विवाद ही तब शुरू हुआ था जब केआरके ने ‘राधे’ का नेगेटिव रिव्‍यू किया था।



Source link