कोरोना, स्वच्छता, स्व सहायता समूहों की आय बढ़ाने , दीदी कैफे सहित नवाचारों में आगे भोपाल की पंचायतें, पीएम करेंगे सम्मानित | corona swa sahayata samuh jila panchyat didi didi cafe mp prime minist | Patrika News h3>
– राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित की जाएंगी भोपाल की पंचायतें
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के सांबा जिले की ग्राम सभा में सम्मिलित होंगे और वहां से करेंगे सम्मानित
भोपाल
Published: April 23, 2022 09:12:44 pm
भोपाल. राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर भोपाल की पंचायतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित और 50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। सांबा जिले की ग्राम पंचायत पल्ली की ग्राम सभा से प्रधानमंत्री पंचायतों को सम्मानित करेंगे। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में इसका सीधा प्रसारण होगा। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि ये पुरस्कार पंचायतों में कोरोना काल में हुए अच्छे कार्य, वैक्सीनेशन में आगे रहने, स्व सहायता समूहों की आय बढ़ाने उनके लिए शुरू किए नवाचार जैसे दीदी कैफे, मां की बगिया, महिलाओं द्वारा पंचायतों में कर वसूली, पंचायत भवनों को व्यविस्थत करने, इसके अलावा संकल्प अभियान चलाकर जरूारमंदों को पेंशन, शौचालय, राशन पात्रता पचीर्, प्रधानमंत्री आवास व अन्य प्रकार के नवाचारों को लेकर सम्मान मिल रहा है। सभी 187 पंचायतों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत में है।
दीदी कैफे, जरी जरदोजी से 50 लाख से ज्यादा आय
कोरोना, स्वच्छता, स्व सहायता समूहों की आय बढ़ाने , दीदी कैफे सहित नवाचारों में आगे भोपाल की पंचायतें, पीएम करेंगे सम्मानित
जिला पंचायत की तरफ से दस नंबर बाजार में राग भोपाली नाम से तैयार किए लघु उद्यम केंद्र में स्व सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। यहां मिहलाएं स्टॉल लगाकर अपनी जिविका बढ़ा रही हैं। दीदी कैफे और जरी जरदोजी से ही अभी तक 50 लाख से ज्यादा की आय हो चुकी है। करवाचौथ पर भी महिलाओं ने विशेष हैंपर बेचकर अपनी आय बढ़ाई।
वर्जन
मुख्यमंत्री की प्रेरणा और लोगाें के अथक प्रयासों से ये संभव हुआ है। पंचायतों में महिलाओं को राेजगार से जोड़ा है। दीदी कैफे, जरी जरदोजी यहां तक की लंबित कर की वसूली भी वही कर रही हैं। इसे लगातार और बेहतर बनाएंगे।
अविनाश लवानिया, कलेक्टर लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प लिया जाएगा। भोपाल जिले में 24 अप्रैल को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में समस्त सदस्यों की सहभागिता राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखने सुनने की समुचित व्यवस्था की जाएगी ग्राम सभाओं का आयोजन गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ गांव, बाल मित्र गांव,पानी पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक स्वरूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितेषी गांव ग्राम सभा में चयनित विषय संबंधी लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प लिया जाएगा।
अगली खबर

– राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित की जाएंगी भोपाल की पंचायतें
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के सांबा जिले की ग्राम सभा में सम्मिलित होंगे और वहां से करेंगे सम्मानित
भोपाल
Published: April 23, 2022 09:12:44 pm
भोपाल. राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर भोपाल की पंचायतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित और 50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। सांबा जिले की ग्राम पंचायत पल्ली की ग्राम सभा से प्रधानमंत्री पंचायतों को सम्मानित करेंगे। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में इसका सीधा प्रसारण होगा। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि ये पुरस्कार पंचायतों में कोरोना काल में हुए अच्छे कार्य, वैक्सीनेशन में आगे रहने, स्व सहायता समूहों की आय बढ़ाने उनके लिए शुरू किए नवाचार जैसे दीदी कैफे, मां की बगिया, महिलाओं द्वारा पंचायतों में कर वसूली, पंचायत भवनों को व्यविस्थत करने, इसके अलावा संकल्प अभियान चलाकर जरूारमंदों को पेंशन, शौचालय, राशन पात्रता पचीर्, प्रधानमंत्री आवास व अन्य प्रकार के नवाचारों को लेकर सम्मान मिल रहा है। सभी 187 पंचायतों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत में है।
दीदी कैफे, जरी जरदोजी से 50 लाख से ज्यादा आय
कोरोना, स्वच्छता, स्व सहायता समूहों की आय बढ़ाने , दीदी कैफे सहित नवाचारों में आगे भोपाल की पंचायतें, पीएम करेंगे सम्मानित
जिला पंचायत की तरफ से दस नंबर बाजार में राग भोपाली नाम से तैयार किए लघु उद्यम केंद्र में स्व सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। यहां मिहलाएं स्टॉल लगाकर अपनी जिविका बढ़ा रही हैं। दीदी कैफे और जरी जरदोजी से ही अभी तक 50 लाख से ज्यादा की आय हो चुकी है। करवाचौथ पर भी महिलाओं ने विशेष हैंपर बेचकर अपनी आय बढ़ाई।
वर्जन
मुख्यमंत्री की प्रेरणा और लोगाें के अथक प्रयासों से ये संभव हुआ है। पंचायतों में महिलाओं को राेजगार से जोड़ा है। दीदी कैफे, जरी जरदोजी यहां तक की लंबित कर की वसूली भी वही कर रही हैं। इसे लगातार और बेहतर बनाएंगे।
अविनाश लवानिया, कलेक्टर लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प लिया जाएगा। भोपाल जिले में 24 अप्रैल को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में समस्त सदस्यों की सहभागिता राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखने सुनने की समुचित व्यवस्था की जाएगी ग्राम सभाओं का आयोजन गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ गांव, बाल मित्र गांव,पानी पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक स्वरूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितेषी गांव ग्राम सभा में चयनित विषय संबंधी लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प लिया जाएगा।
अगली खबर