कोरोना संक्रमण को लेकर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री ने जारी किये निर्देश | Chief Minister Gave Orders Regarding Health Of Children | Patrika News

133
कोरोना संक्रमण को लेकर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री ने जारी किये निर्देश | Chief Minister Gave Orders Regarding Health Of Children | Patrika News

कोरोना संक्रमण को लेकर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री ने जारी किये निर्देश | Chief Minister Gave Orders Regarding Health Of Children | Patrika News

उन्होंने कहा कि अधिकांश कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की ही आवश्यकता पड़ रही है। इसलिए इन्हें कोविड आइसोलेशन प्रोटोकॉल की पूरी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि एन.सी.आर. के जिलों सहित जनपद लखनऊ में अधिक केस मिल रहे हैं। ऐसे में इन जनपदों में फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाया जाए। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने इसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी उपयोग किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अवगत कराया गया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 203 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 162 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1316 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 91 हजार 673 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 11 करोड़ 07 लाख 90 हजार 314 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।

बैठक में यह जानकारी भी दी गयी कि राज्य में गत दिवस तक 31 करोड़ 17 लाख 12 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12 करोड़ 92 लाख 53 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार 87.67 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 15 करोड़ 29 लाख 30 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है। विगत दिवस तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 94.74 प्रतिशत किशोर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 64.33 प्रतिशत किशोर टीके की दूसरी खुराक प्राप्त कर चुके हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 44 लाख 23 हजार से अधिक बच्चों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है। 27 लाख 9 हजार से अधिक प्रिकॉशन डोज प्रदान की जा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने बच्चों के टीकाकरण कार्य में और तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पात्रता के अनुसार अब दूसरी डोज भी दी जाए। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज लगाये जाने के कार्य में भी तेजी लाई जाए। कहा कि योजनाबद्ध प्रयासों और अन्तर्विभागीय समन्वय से प्रदेश में इन्सेफेलाइटिस पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया। इसी क्रम में प्रदेश ने संचारी रोगों के उन्मूलन में एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है। नवीनतम परिणाम बताते हैं कि राज्य में मलेरिया और कालाजार रोग समाप्ति की ओर है। प्रति एक हजार की जनसंख्या पर एक से अधिक व्यक्ति में मलेरिया की समस्या नहीं पायी गयी। जबकि कालाजार रोग के 22 चिन्हित ब्लॉकों में प्रति दस हजार की आबादी में एक से अधिक व्यक्ति में यह रोग नहीं पाया गया। बहुत जल्द हमारा प्रदेश कालाजार से मुक्त हो जाएगा और मलेरिया रोग को पूरी तरह नियंत्रित करने में भी सफल होगा। प्रदेश के कालाजार से मुक्त हो जाने की औपचारिक घोषणा शीघ्र की जाएगी।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News