<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई:</strong> हमने देशभर में कई जगहों पर किन्नरों को पैसे मांगते देखा है खासकर दुकानों, सड़कों और ट्रेनों में. देश मे और मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब किन्नरों ने भी लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है.</p>
<p style="text-align: justify;">आज हम आपको एक ऐसी किन्नरों की संस्था के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस कोरोना काल में लोगों की यानी कि जरूरतमंद को राशन किट देते हुए नजर आ रहे हैं. इस संस्था का नाम किन्नर मां ट्रस्ट है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>400 से 500 लोगों को ये संस्था राशन दे रही है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस ट्रस्ट की अध्यक्ष सलमा खान ने बताया कि उनकी संस्था लगभग रोज़ 400 से 500 लोगों तक राशन दे रही है ताकि उनका चूल्हा हमेशा ही जलता रहे. वे मुंबई के अलग-अलग इलाकों में जरूरत मंदो तक पहुंचकर यह किट बांट रही हैं. खान ने बताया कि इस काम में उन्हें और उनके साथ के लोगों को बड़ी खुशी मिल रही है. साथ ही गर्व भी हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जबतक वे लोग यह कर सकते हैं तब तक करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>समाज में एक नजरिए से नहीं देखा जाता हमें- सलमा खान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">खान का कहना है कि समाज में हमें एक नजर से नहीं देखा जाता है इसके बावजूद हम लोगों की मदद करते रहेंगे. चाहे लोगों का नजरिया कुछ भी हो एक ना एक दिन यह नजरिया जरूर बदलेगा. उनका यह भी कहना है कि किन्नरों को जल्दी कोई मदद नहीं करता इस वजह से उन्होंने मदद करने का काम शुरू किया. शुरुआत में यह मदद किन्नरों को की जाती थी पर बाद में उन्हें लगा कि आज के समय में हर किसी को मदद की ज़रूरत है. ऐसे में उन्होंने हर किसी को एक आंख से देखते हुए हर एक कि मदद करना शुरु कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/instructions-to-the-central-government-of-delhi-hc-after-8-deaths-due-to-lack-of-oxygen-in-batra-hospital-ann-1908077"><strong>बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई 8 मौतों के बाद दिल्ली HC की केंद्र सरकार को हिदायत, कहा- पानी सिर के ऊपर से गुजर गया</strong></a></p>