कोई खेला नहीं होगा, बिहार में केवल नीतीश कुमार की सरकार है; आरजेडी के दावे पर ललन सिंह का पलटवार

5
कोई खेला नहीं होगा, बिहार में केवल नीतीश कुमार की सरकार है; आरजेडी के दावे पर ललन सिंह का पलटवार

कोई खेला नहीं होगा, बिहार में केवल नीतीश कुमार की सरकार है; आरजेडी के दावे पर ललन सिंह का पलटवार

ऐप पर पढ़ें

Bihar floor test: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सोमवार, 12 फरवरी को एनडीए सरकार सदन में बहुमत साबित करेगी। इस बीच राज्य में फ्लोर टेस्ट से पहले जमकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बिहार में खेला होगा के दावे को लेकर जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है। रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखीसराय पहुंचे ललन सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि कोई खेला वेला नहीं होगा। बिहार में केवल नीतीश कुमार की सरकार है। ललन सिंह ने यह भी दावा किया कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और सदन में कल नीतीश सरकार बहुमत साबित कर देगी।

एनडीए के सभी विधायक एकजुट : पशुपति पारस

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने रविवार को पटना में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि राजद और विपक्ष खेला होने का दावा कर रहा है, पर बिहार में जो खेला होना था वह हो चुका है। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन चुकी है। एनडीए के सभी विधायक पूरी तरह से एकजुट हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस को खुद ही खेला होने का डर सता रहा है। इन दोनों पार्टियों को अपने विधायकों के टूटने का डर और संदेह है। अपने विधायकों में बड़ी संख्या के टूट के डर से तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने बंगले पर उनसभी को कैद कर रखा है। विधायकों के फोन जब्त कर लिये गये हैं और उन्हें आवास से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। दावा किया है कि कांग्रेस के भी अधिकतर विधायक एनडीए के समर्थन में मतदान करना चाहते हैं। 

हम ने विधायकों को जारी किया व्हिप, सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने अपने चारों विधायकों को व्हिप जारी किया है। पार्टी के सभी विधायकों को सोमवार (12 फरवरी) को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान निर्धारित समय पर उपस्थित रहने और सरकार के पक्ष में वोट देने का निर्देश जारी किया गया है। कहा गया है कि फ्लोर टेस्ट में होने वाली चर्चा में पार्टी के सभी विधायक शामिल होंगे। मत विभाजन की स्थिति के समय पार्टी विधायक एनडीए की नीतीश सरकार के पक्ष में खड़े रहेंगे। सभी विधायक सरकार के पक्ष में वोट करेंगे। 

विधानसभा में विभिन्न पार्टियों के विधायक:

एनडीए 

भाजपा- 78 

जदयू- 45 

हम-4  

निर्दलीय-1 

कुल = 128 

विपक्ष 

राजद- 79 

कांग्रेस- 19

माले 12 

सीपीआई- 2 

सीपीएम- 2 

एआईएमआईएम – 1 

कुल = 115 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News