कोई ऐरे-गैरे नहीं थे शाहरुख खान के पिता, आमिर खान के परदादा के खिलाफ लड़ा था चुनाव – News4Social

7
कोई ऐरे-गैरे नहीं थे शाहरुख खान के पिता, आमिर खान के परदादा के खिलाफ लड़ा था चुनाव – News4Social


कोई ऐरे-गैरे नहीं थे शाहरुख खान के पिता, आमिर खान के परदादा के खिलाफ लड़ा था चुनाव – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
शाहरुख खान, मीर ताज मोहम्मद और आमिर खान।

शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग हैं। सालों की मेहनत के बाद उन्होंने जिंदगी में ये मुकाम हासिल किया है। लगातार हिट फिल्में देने का सिलसिला अब भी जारी है। शाहरुख खान ने काफी कम उम्र में ही अपने दोनों माता-पिता को खो दिया था और अपने दम पर खुद को फिल्मी दुनिया में स्थापित किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान किसी ऐरे-गैरे परिवार से नहीं आते हैं और न ही उनके पिता कोई आम आदमी थे। बीते दिनों उनके पिता को लेकर रेडिट पर लंबी चर्चा चली जिसमें आमिर खान के परदादा का भी जिक्र आया। चलिए आपको पूरा किस्सा बताते हैं। दरअसल शाहरुख खान के पिता ने आजादी के बाद राजनीति में भी अपना दमखम दिखाया था। 

इस जगह से लड़ा था चुनाव

शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान ने 1957 में गुड़गांव से चुनाव लड़ा था। खास तैयारी के बाद लड़े गए इस चुनाव के परिणाम उनके जरा भी हक में नहीं थे। उस दौर उन्हें एक भी वोट नहीं मिला था क्योंकि लोगों ने केवल दो उम्मीदवारों को वोट दिया था, जिनमें से एक कांग्रेस के मौलाना अबुल कलाम आजाद थे, जो रिश्ते में अभिनेता आमिर खान के परदादा लगते थे। अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि अबुल कलाम आजाद आमिर खान के परदादा कैसे हुए तो आपको बता दें कि आमिर की दादी  मौलाना अबुल कलाम आजाद की भतीजी थीं। ऐसे में वो आमिर खान के परदादा ही हुए। 

सभी दावेदारों को मिले इतने वोट

कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुड़गांव में पहला लोकसभा चुनाव साल 1952 में हुआ था। देश के दूसरे लोकसभा चुनाव यानी साल 1957 में कांग्रेस के अबुल कलाम आजाद और शाहरुख खान के पिता दोनों ही वहीं से चुनाव लड़े। अबुल कलाम आजाद को 1,91,221 वोट मिले थे और उनके प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार मूलचंद को 95,553 वोट मिले थे। इस चुनाव में दिलचस्प बात यह रही कि निर्दलीय उम्मीदवार ताज मोहम्मद खान (शाहरुख खान के पिता) को एक भी वोट नहीं मिला। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

रेडिट पर हुई चर्चा

दरअसल जब ये बात रेडिट पर चर्चा में आई तो कहा जाने लगा कि शाहरुख खान और आमिर खान के बीच का टकराव सालों पुराना और पीढ़ीगत है। एक शख्स ने लिखा था इनकी राइवलरी इनके जन्म से पहले ही शुरू हो गई थी। वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘यही वजह है कि दोनों एक दूसरे को पसंद क्यों नहीं करते हैं।’ बता दें, एक वक्त ऐसा आया था जब आमिर खान और शाहरुख खान के बीच रिश्ते कुछ खास नहीं थे और आमिर ने कहा था कि वो अपने कुत्ते का नाम शाहरुख रखेंगे। फिलहाल अब दोनों के रिश्ते सुधर गए हैं और इसमें सुधार की वजह सलमान खान को माना जा रहा है। सलमान खान ने दोनों ही सितारों के साथ काम किया है। जामनगर में अनंत अंबानी की प्रीवेंडिग में तीनों मंच पर साथ नजर आए थे। इसके बाद से इन्हें कई बार एक साथ देखा गया। आमिर खान के जन्मदिन से दो दिन पहले भी तीनों आमिर के घर में थे। 

Shah rukh khan

Image Source : REDDIT

रेडिट पर हो रही चर्चा।

इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान और आमिर

बता दें, शाहरुख को आखिरी बार ‘डंकी’ में देखा गया था। उससे पहले वो साल 2023 में रिलीज हुई फिल्में ‘जवान’ और ‘पठान’ में नजर आए थे। तीनों ही उनकी शानदार फिल्में थे। ये साल उनके लिए काफी शानदार रहा। साल 2024 में एक्टर की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। अब उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही ‘किंग’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। फिलहाल इसकी रिलीज को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है। रही बात आमिर खान की तो वो आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे, जो बुरी तरह फ्लॉप रही और अब वो ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News