कोई अफसोस नहीं… एक्ट्रेस से विवाद के बाद पृथ्वी शॉ ने टीम पर दिया ऐसा बयान

90
कोई अफसोस नहीं… एक्ट्रेस से विवाद के बाद पृथ्वी शॉ ने टीम पर दिया ऐसा बयान


कोई अफसोस नहीं… एक्ट्रेस से विवाद के बाद पृथ्वी शॉ ने टीम पर दिया ऐसा बयान

नई दिल्ली: टीम इंडिया में 537 दिन बाद कमबैक करने वाले पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। दूसरी ओर, अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम में साथी रहे शुभमन गिल पर टीम इंडिया ने भरोसा जताया था। इस सीरीज के बाद पृथ्वी शॉ का एक एक्ट्रेस सपना गिल और उसके दोस्तों के साथ होटल में विवाद हुआ था। सड़क पर मारपीट को लेकर वह विवादों में आ गए थे, जबकि सपना और उसके दोस्तों की इस मामले में गिरफ्तारी हुई थी।

पृथ्वी साव ने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने पर दिया बड़ा बयान
इस पूरे मामले के बाद पृथ्वी शॉ पहली बार सामने आए और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- खिलाड़ियों से मिलने और उनके साथ ट्रेनिंग करने के लिए मुझे टी20 टीम में वापस आकर बहुत अच्छा लगा। मैंने उस साथ को एंजॉय किया। हां, मुझे मौका नहीं मिला, लेकिन टीम में मौका मिलना मेरे लिए मायने रखता है।

कप्तानी का मौका चूक गए पृथ्वी साव? डेविड वार्नर की हो गई ताजपोशी

कप्तान और मैनेजमेंट करता है फैसला, लेकिन मेरी कोशिश जारी
उन्होंने आगे कहा- यह सब टीम के कप्तान और मैनेजमेंट पर निर्भर करता है, लेकिन मैंने इसका सम्मान किया। शायद वे मुझसे पहले वाले व्यक्ति को थोड़ा और मौका देना चाहते हैं। मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। मैं मौकों की तलाश करता रहूंगा, क्योंकि मेरे पास उन लक्ष्यों की सूची है जिन्हें मैं भारतीय टीम के साथ हासिल करना चाहता हूं।

लगातार स्कोर करता रहा, क्योंकि लक्ष्य बड़ा है
उन्हें वापसी करने में क्यों समय लगा? इस सवाल पर शॉ ने कहा- मैं रन बनाता रहा। मुझे लगा कि अगर यह पर्याप्त नहीं है तो मुझे और अधिक स्कोर करना होगा… फिर मैंने 379 रन बनाए। यह सिर्फ मेरा दिन था और मुझे लगा कि मैं इस मौके को हाथ से नहीं जाने दूंगा। कभी-कभी यह आपके मन में आता है कि मैं तमाम कोशिशों के बावजूद इतने लंबे समय तक भारतीय टीम में क्यों नहीं हूं… लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में 363 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में रिकॉर्ड 379 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त अंदाज में फैंस ने उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की वकालत की थी।
पृथ्वी साव ने मेरे साथ छेड़खानी की… जमानत पर छूटते ही सपना गिल ने दर्ज कराई FIRPrithvi Shaw: क्यों बार-बार विवादों में फंस जाते हैं पृथ्वी साव, रेस्टोरेंट में क्या-क्या हुआ, जानें इनसाइड स्टोरीIND vs AUS 2023: बाहर बवाल तो अंदर भी धधक रही आग, प्रैक्टिस में यूं टक्कर देते दिखे केएल राहुल-शुभमन गिल



Source link