कॉमेडी और फिल्में छोड़ धर्मगुरु बन गए थे जॉनी लीवर, बेटे की जान बचाने के लिए लिया था यह फैसला h3>
बॉलीवुड के टॉप कॉमेडियंस में शुमार जॉनी लीवर का 14 अगस्त को बर्थडे है। जॉनी लीवर ने अपनी जिंदगी में बहुत दुख देखे और स्ट्रगल किया। लेकिन एक ऐसा भी दौर आया था जब वह फिल्में और कॉमेडी छोड़कर धर्मगुरु बन गए।
जॉनी लीवर का 14 अगस्त को बर्थडे है, फोटो: Instagram
हाइलाइट्स
बॉलीवुड के टॉप कॉमेडियन जॉनी लीवर का 14 अगस्त को बर्थडे है
जॉनी लीवर एक समय धर्मगुरु बन गए थे बेटे को बचाने के लिए फिल्में छोड़ दीं
जॉनी के बेटे जेसी ‘कभी खुशी कभी गम’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में दिखे
जिन्हें लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी गॉडफादर के बिना कदम नहीं जमा सकता तो उन्हें जॉनी लीवर की तरफ एक बार जरूर देखना चाहिए। जॉनी लीवर ‘कुछ भी नहीं’ थे, लेकिन आज वह ‘बहुत कुछ’ हैं। वह हिंदी सिनेमा के पहले स्टेंड-अप कॉमेडियंस में से एक हैं। जॉनी लीवर ने परिवार में आर्थिक परेशानियों के कारण पढ़ नहीं पाए और सातवीं क्लास के बाद स्कूल छोड़ दिया। उन्होंने जैसे-तैसे कभी पेन बेचकर तो कभी सड़क पर बड़े स्टार्स की मिमिक्री कर गुजारा किया। जॉनी लीवर ने अपनी इसी मिमिक्री और कॉमेडी के गजब टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई। आज उनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप कॉमेडियंस में होती है। 14 अगस्त को 64वां बर्थडे मना रहे जॉनी लीवर (Happy birthday Johnny Lever) ने जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया। बहुत दुख भरे दिन देखे। जॉनी लीवर ने देखे बहुत बुरे दिन जरा सोचिए, जिस दिन Johnny Lever की बहन की मौत हुई और घर में उनकी लाश पड़ी थी, उस दिन भी जॉनी लीवर को एक शो में जाकर कॉमेडी करनी पड़ी। सोचिए उस समय जॉनी लीवर पर क्या बीती होगी। पर जॉनी लीवर ने वह किया। जॉनी लीवर की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया, जब फिल्में और कॉमेडी को पूरी तरह छोड़कर धर्मगुरु बन गए थे। वह आध्यात्म के रास्ते पर चलने लगे थे। आखिर ऐसा क्या हुआ था?
वाइफ, बेटे और बेटी के साथ जॉनी लीवर, फोटो: Insta/iam_johnylever
बेटे जेसी को कैंसर, बदल गई जॉनी लीवर की जिंदगी जॉनी लीवर की जिंदगी में यह वक्त तब आया जब उन्हें पता चला कि बेटे जेसी को कैंसर हो गया है। उसके गले में एक ट्यूमर हो गया था। बेटे को कैंसर होने का पता चलते ही जॉनी लीवर बुरी तरह टूट गए थे। एक इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने बताया था कि वह बुरी तरह लाचार और परेशान हो गए थे। उन्होंने फिल्में और कॉमेडी करना छोड़ दिया और भगवान की प्रार्थना में लीन हो गए। उनके दिन बेटे के लिए भगवान से दुआएं मांगने में निकलने लगे। उस घटना ने जॉनी लीवर की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला दिया।
धर्मगुरु बने जॉनी लीवर, देने लगे उपदेश यह 2011 की बात है। जॉनी लीवर आध्यात्म की ओर मुड़ गए और विदेशो में भी धर्म को लेकर उपदेश देने लगे। लोगों की भारी भीड़ जॉनी लीवर को सुनने आती थी। जॉनी लीवर ने 2011 में एक उपदेश के दौरान बताया था कि किस तरह डॉक्टरों ने उनके बेटे को लेकर जवाब दे दिया और कहा था कि सर्जरी से बेटा मर सकता है। उसी के बाद से जॉनी लीवर भगवान की प्रार्थना में लीन हो गए।
दिलीप कुमार के साथ जॉनी लीवर, फोटो: Insta/iam_johnylever
डॉक्टरों ने कह दिया था-सर्जरी हुई तो बेटा मर जाएगा जॉनी लीवर ने 2013 में ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि यह भगवान की इच्छा थी कि वह आध्यात्म की तरफ मुड़ें। वह हमेशा से ही धार्मिक थे, लेकिन एक घटना ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। जॉनी लीवर के मुताबिक, भगवान ने ही उनके बेटे को बचाया क्योंकि वह तो लाचार हो गए। जब कहीं से मदद नहीं मिली तब वह भगवान की शरण में गए। जॉनी लीवर ने बताया था कि उस समय उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। जिन डॉक्टरों ने कहा था कि किसी भी तरह की सर्जरी उनके बेटे की जान ले लेगी, उन्हीं डॉक्टरों के पास वह 10 दिन बाद बेटे को लेकर गए। जॉनी लीवर के मुताबिक, डॉक्टरों ने उसका टेस्ट किया और यह देखकर हैरान थे कि बेटे का कैंसर पूरी तरह से खत्म हो गया था। तब जॉनी लीवर को एक नई जिंदगी मिली।
बेटा-बेटी के साथ जॉनी लीवर, फोटो: Insta/iam_johnylever
देखिए, ‘कभी खुशी कभी गम’ में बेटे जेसी के साथ जॉनी लीवर:
भगवान के करिश्मे से बची बेटे की जान, इन फिल्मों में देखे जेसी जॉनी लीवर के बेटे जेसी लीवर अब बिल्कुल ठीक हैं और अकसर पिता व बहन जेमी के साथ कॉमेडी वीडियो बनाते रहते हैं। जेसी लीवर कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वह फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में नजर आए थे। इस फिल्म में वह जॉनी लीवर के बेटे के ही रोल में थे। इसके बाद जेमी ‘वॉर’ और ‘ये साली आशिकी’ जेसी फिल्मों में दिखे।
अगला लेखMohnish Bahl Birthday: जब ‘मैंने प्यार किया’ के विलेन मोहनीश बहल ने सलमान खान से कहा था- तू क्या बनेगा हीरो!
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network